Rajasthan Stenographer Bharti 2020 for 1211 Post Rsmssb Notification apply online form Rajasthan Stenographer Bharti 2020 for 1211 Post Rsmssb Notification apply online form - Study Govt Exam

Govt. Jobs की अपडेट सबसे पहले.

Friday, March 12, 2021

Rajasthan Stenographer Bharti 2020 for 1211 Post Rsmssb Notification apply online form

Rajasthan Stenographer Bharti 2020 for 1211 Post Rsmssb Notification apply online form


राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर जल्दी 1211 पदों पर Rajasthan Stenographer Bharti 2020 for 1211 Post Rsmssb करवाने जा रहा है यह भर्ती जल्दी शुरू की जाएगी यह भर्ती अलग-अलग विभागों में की जाएगी इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 26 अगस्त 2020 से 24 सितंबर 2020 तक भरे जाएंगे Rajasthan Stenographer Bharti 2020 का नोटिफिकेशन इससे पहले भी जारी किया जा चुका है लेकिन उस समय ईडब्ल्यूएस आरक्षण लागू होने के कारण भर्ती को स्थगित कर दिया गया था अब एक बार फिर Rajasthan Stenographer Bharti 2020 के ऑनलाइन फॉर्म भरवाए जाएंगे

 राजस्थान स्टेनोग्राफर भर्ती की परीक्षा 21 मार्च 2021 को दो पारियों में आयोजित करवाई जाएगी प्रथम प्रश्न पत्र 8:00 से 11:00 बजे तक और दूसरा पेपर 2:30 से 5:30 तक। स्टेनोग्राफर भर्ती के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है


नए अभ्यर्थी इस भर्ती में फॉर्म भर सकते हैं पहले Rajasthan Stenographer Bharti 2020 1085 पदों पर आई थी लेकिन अब इसमें 14 परसेंट पद बढाये जाएंगे साथ ही अन्य रिक्त पदों को भी इसमें शामिल किया जाएगा यह भर्ती कुल 1211 पदों पर की जाएगी जिसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है
स्टेनोग्राफर भर्ती की परीक्षा 21 मार्च 2021 को होगी

Exam Date नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें




Rajasthan Stenographer Bharti 2020 for 1211 Post Rsmssb apply online Process

आवेदन ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में लिए जाएंगे जिन्हें राज्य के निर्धारित ईमित्र किओस्क के माध्यम से भरा जा सकता है अभ्यर्थी को ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले अपने एसएसओ आईडी बना ले एसएसओ आईडी के माध्यम से ही फॉर्म भरा जाएगा इसके अलावा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड रिक्वायरमेंट ऑनलाइन अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करके भी लॉगइन पेज पर जा सकते हैं

अभ्यार्थी एसएसओ आईडी एंड पासवर्ड से लॉगिन करे इसके पश्चात दशा बोर्ड पर रिक्वायरमेंट पोर्टल पर जाना होगा जिसमें अप्लाई ऑनलाइन का लिंक दिया जाएगा अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करने पर स्टेनोग्राफर भर्ती का ऑनलाइन फॉर्म ओपन होगा

Rajasthan Stenographer Bharti 2020 for 1211 Post Rsmssb online form fee

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा निकाली जाने वाली स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए परीक्षा शुल्क सामान्य श्रेणी 450 अन्य पिछड़ा वर्ग 350 अनुसूचित जाति व जनजाति ₹250 रखे जाएंगे

Rajasthan Stenographer Bharti 2020 admit card

स्टेनोग्राफर भर्ती का फॉर्म भरने के बाद बोर्ड द्वारा प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे जिसकी सूचना अलग से दी जाएगी अभ्यार्थियों से सलाह दी जाती है कि वह अपने आवेदन पत्र में अपने ही मोबाइल नंबर दर्ज कराएं व मोबाइल नंबर नहीं बदले

Rajasthan Stenographer Bharti 2020 Education Qualification

1. स्टेनोग्राफर भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यार्थी के पास सीनियर सेकेंडरी उत्तीर्ण मार्कशीट व कंप्यूटर में आरएससीआईटी का डिप्लोमा होना जरूरी है इसके अलावा अभ्यर्थी के पास कंप्यूटर का अगर अन्य डिप्लोमा भी है तो वह भी मान्य होगा इसकी अधिक जानकारी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है

2. अभ्यार्थी को देवनागरी लिखी हिंदी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना आवश्यक है

Rajasthan Stenographer Bharti 2020 age limit

आवेदक की आयु सीमा फॉर्म भरने की दिनांक को 18 वर्ष पूर्ण होना जरुरी है इसके अलावा उसकी अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष से ज्यादा नहीं हो परंतु राज्य सरकार द्वारा विभिन्न वर्गों को आयु सीमा में छूट दी जाती है

Rajasthan Stenographer Bharti 2020 Exam Pattern

स्टेनोग्राफर भर्ती में दो परीक्षाएं होती है जिनमें प्रथम प्रश्न पेपर होता है और दूसरा आशुलिपि परीक्षण और श्रुतिलेख होता है प्रथम प्रश्न पेपर 200 अंकों का होता है तथा 6 घंटे दिए जाते हैं वहीं द्वितीय प्रश्न पेपर 100 अंको का होता है
द्वितीय प्रश्न पेपर में हिंदी और अंग्रेजी दोनों में से एक पेपर को करना होता है अंग्रेजी आशुलिपि परीक्षण मैं 10 मिनट दिए जाते हैं वही श्रुति लेख के लेखक का कंप्यूटर पर अंग्रेजी में श्रुतिलेखन और टंकण में 60 मिनट दिए जाते हैं यह 100 अंकों में होता है

हिंदी आशुलिपि परीक्षण में 10 मिनट दिए जाते है और श्रुतलेखन के लेखांश का उसका कंप्यूटर पर हिंदी में प्रतिलेखन और टंकण में 70 मिनट दिए जाते हैं यह कुल 100 अंकों का होता है


स्टेनोग्राफर भर्ती का ऐडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Online form Start
26-8-2020
  Online form End
25-09-2020
 Official Notification
Online form
Link Actived 26 august

Official Website http://rsmssb.rajasthan.gov.in
स्टेनोग्राफर भर्ती से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट कर सकते हैं
RSMSSB Stenographer Bharti 2020,rsmssb steno vacancy 2020,rsmssb stenographer exam date 2020,rsmssb stenographer salary,rsmssb stenographer 2020,rajasthan stenographer exam date 2020,rajasthan stenographer bharti 2020,rsmssb stenographer grade pay,rsmssb jen

No comments:

Post a Comment

Latest Notifications