REET Notification 2021 Syllabus REET 3rd Grade Teacher Bharti Online Form Result
रीट परीक्षा 26 सितंबर को आयोजित की जाएगी इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 21 जून से 5 जुलाई 2021 तक किए जा सकते हैं।
रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा में दी गई छूट
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन अजमेर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा किया जाएगा आगामी राजस्थान पात्रता परीक्षा किस पात्रता प्रमाण पत्र की वैधता जारी होने की दिनांक से 3 वर्ष तक रहेगी
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद नई दिल्ली के द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार अध्यापक पात्रता परीक्षा में न्यूनतम उत्तरण अंक 60% रखे गए हैं छूट का अधिकार राज्य सरकार का माना गया है
इसलिए राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट के लिए नीम श्रेणियों के लिए छूट का निर्धारण किया जाता है
रीट 2021 में सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 60%, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए न्यूनतम उत्तरण अंक 55%, इसके अलावा समस्त क्षेत्र की विधवा एवं परित्यक्ता महिलाओं एवं भूतपूर्व सैनिक के लिए न्यूनतम उत्तरण अंक 50%, और दिव्यांग श्रेणी के लिए 40%, जबकि सहरिया जनजाति के लिए 36% रहेंगे. अधिक जानकारी के लिए नीचे दिया गया नोटिस देखें
रीट परीक्षा के जरिये 31000 शिक्षकों की भर्तियां होनी थी, लेकिन अब भर्तियों की संख्या बढ़ाकर 32000 कर दी गई है. राज्य के शिक्षा विभाग ने प्रदेश के 282 सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के एक हजार नए पद स्वीकृत किए हैं. इन स्कूलों में लेवल-1 के 407 और लेवल-2 के 564 पद स्वीकृत किए गए हैं. ऐसा माना जा रहा है कि ये अतिरिक्त भर्तियां रीट की 31 हजार भर्तियों के साथ ही हो सकती हैं.
रीट भर्ती 2021 के लिए परीक्षा का आयोजन 26 सितंबर 2021 को किया जाएगा. रीट भर्ती 2021 में ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 जून से 5 जुलाई 2021 तक किए जा सकते हैं. रीट भर्ती 2021 के लिए परीक्षा का आयोजन 26 सितंबर 2021 को किया जाएगा.
REET शिक्षक भर्ती 26 सितंबर को आयोजित की जाएगी
मुख्यमंत्री गहलोत ने की रीट भर्ती की घोषणा, 26 सितंबर को आयोजित होगी रीट की परीक्षा, 31 हजार पदों पर होगी भर्ती परीक्षा, 10 लाख से अधिक बेरोज़गारों को था इंतजार, बेरोजगारों को सरकार का दूसरी वर्षगांठ पर तोहफा
तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में लेवल 2 के पदों पर चयन REET के 90% एवं स्नातक के 10% के आधार पर होंगा- शिक्षा मंत्री
REET Bharti 2021 Notification Kab Jari hoga
रीट लेवल प्रथम में केवल बीएसटीसी अभ्यर्थी ही होगें शामिल,लेवल द्वितीय में बीएड धारी होगें पात्र,माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा संभवतः नए सिरे से लिए जाएंगे रीट 2021 के आवेदन, आवेदन के लिए शुल्क में नहीं होगी वृद्धि। राज्य सरकार ने लेवल प्रथम में बीएसटीसी को ही शामिल करने का लिया महत्वपूर्ण निर्णय। शिक्षामंत्री महोदय ने कहा बीएड धारी के पास होते और भी बहुत मौके है
REET Bharti 2021 Exam date Latest News
अब REET Bharti 2021 का Exam 20 जून को आयोजित की जाएगी जिसके घोषणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की है इसके साथ ही इस का नोटिफिकेशन इसी सप्ताह जारी कर दिया जाएगा. इसलिए रीट भर्ती के अभ्यर्थी अपनी तैयारी जारी रखें. हालांकि विज्ञप्ति जारी होने के बाद तैयारी के लिए 3 महीने का समय दिया जाएगा. साथ ही अभ्यर्थी समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट और समाचार पत्रों का भी अध्ययन करते रहे. REET Bharti 2021 की विज्ञप्ति & Exam date ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जारी की जाएगी.
रीट शिक्षक भर्ती के पिछले सभी परीक्षाओं के पेपर, साथ में सब्जेक्ट वाइज सिलेबस पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते हैं
REET 2021 Application Fees
रीट 2021 में Level 1 व Level 2 दोनों परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए ₹750 निशुल्क है इसके अलावा एक परीक्षा के लिए ₹550 शुल्क निर्धारित किया गया है
REET Notification 2021
The Board of Secondary Education Rajasthan, Ajmer will soon release the Official Notification for Rajasthan Eligibility Examinations for Teachers. The aspirants who are waiting for 3rd Grade Teacher Bharti have to wait for some more times. The Test will be conducted in two Levels – Level i or Paper 1 (Class 1 to Class 5) and Level 2 or Paper 2 (Class 6 to Class 8), REET Online Form Date 2021 will be announced by Rajasthan Board of Secondary Education.REETREET 2021 Weightage
Reet 2021 में वेटेज रीट में प्राप्त अंकों का भार 90% व अकादमिक बाहर 10% रखा गया है
रीट भर्ती के पिछले सालों के पेपर डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
REET 2020 Notification:RTET 2021 Vacancy Online Application Form, Syllabus, Exam Date
Rajasthan REET Application Form 2021 Apply Here – education.rajasthan.gov.in | BSER REET 2021 {31000+ Vacancies} Online RegistrationREET 2021 Education Qualification
जिन अभ्यर्थियों के स्नातक परीक्षा में 50 प्रतिशत से कम प्राप्तांक हैं, परन्तु स्नातकोत्तर में 50 प्रतिशत या अधिक प्राप्तांक हैं, वे रीट-2021 में आवेदन के लिए पात्र हैं।रीट 2021 में विभिन्न श्रेणियों में न्यूनतम उत्तीर्णांक प्रतिशत में भी रियायत प्रदान की गई हैं राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट के लिए नीम श्रेणियों के लिए छूट का निर्धारण किया जाता है
रीट 2021 में सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 60%, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए न्यूनतम उत्तरण अंक 55%, इसके अलावा समस्त क्षेत्र की विधवा एवं परित्यक्ता महिलाओं एवं भूतपूर्व सैनिक के लिए न्यूनतम उत्तरण अंक 50%, और दिव्यांग श्रेणी के लिए 40%, जबकि सहरिया जनजाति के लिए 36% रहेंगे.
REET Bharti 2021 Syllabus 1st level & 2nd Level
रीट लेवल प्रथम में केवल बीएसटीसी अभ्यर्थी ही होंगे शामिल, जबकि लेवल द्वितीय में बीएड धारी होंगे पात्र।'
अब तक वाणिज्य जैसे विषय के अभ्यर्थियों को रीट से वंचित रखा गया था, जिसे संशोधन कर इस विषय को सामाजिक अध्ययन लेवल-2 में शामिल किया गया है।।'
REET 2020 Syllabus & Exam Pattern
रीट परीक्षा पैटर्न 2020 रीट की प्रथम चरण और द्वितीय चरण की परीक्षा 150- 150 अंको की होगी और परीक्षा समय 2.30 घंटा होगा(प्रथम चरण)
बाल विकास एवं शिक्षण विधियाँ/ भाषा – I – हिंदी/ अंग्रेजी/ संस्कृत/ उर्दू/ सिंधी/ पंजाबी /गुजरती- भाषा II-हिंदी/ अंग्रेजी/ संस्कृत/ उर्दू/सिंधी/ पंजाबी/ गुजराती
गणित/पर्यावरण अध्ययन
गणित/पर्यावरण अध्ययन
(द्वितीय चरण)
बाल विकास एवं शिक्षण विधियाँ
भाषा – I – हिंदी/ अंग्रेजी/ संस्कृत/ उर्दू/सिंधी /पंजाबी/ गुजरती
भाषा II – हिंदी/ अंग्रेजी/ संस्कृत/ उर्दू/ सिंधी/ पंजाबी/ गुजराती (अ) गणित एवं विज्ञान के शिक्षक हेतु – IV(अ) गणित एवं विज्ञान विषय या (ब) सामाजिक अध्ययन के शिक्षक हेतु – IV(ब) सामाजिक अध्ययन विषय या (स) अन्य विषय के शिक्षक हेतु – IV(अ) अथवा IV(ब) में से कोई एक
Rajasthan REET Teacher Exam Date 2021
Rajasthan board of Secondary Education Ajmer will be Announce REET Exam Date 2020 in the month of 26 September The candidate are waiting for REET Exam Date and Admit card Related news. The candidates are easily check REET Exam Date and other REET Examination Related news and information on this web page.
रीट भर्ती के पिछले सालों के पेपर डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
REET 2021 Notification Importent Dates Links
| 21 June |
|
|
|
|
| 26 September |
|
|
REET 2021 Official Notification |
|
Apply Online |
|
Official Website |
|
नई रीट शिक्षक भर्ती 2020 का ऑफिसियल नोटिस देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
No comments:
Post a Comment