डीईओ,एसबीईओ,आरपी कनिष्ठ सहायक,वरिष्ठ सहायक ,सहायक प्रशासनिक अधिकारी,लेखाकार,सहायक लेखाकार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 740 पदों पर होगी भर्ती
राजस्थान में नई ग्राम पंचायतों के गठन और नई पंचायत समितियों के गठन के बाद नई भर्तियों की तैयारियां शुरू कर दी गई है
राज्य सरकार द्वारा किए गए पंचायत समितियों के पुनर्गठन का शिक्षा विभाग पर बड़ा असर पड़ने वाला है विभाग को ब्लाक कार्यालयों का पुनर्गठन करना पड़ेगा जिसके मद्देनजर शिक्षा विभाग ने नई भर्तियों की तैयारियां भी शुरू कर दी है
शिक्षा विभाग जल्द ही 740 पदों पर भर्ती करेगा जिनमें प्रमुख रूप से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी डीईओ,एसबीईओ,आरपी कनिष्ठ सहायक,वरिष्ठ सहायक ,सहायक प्रशासनिक अधिकारी,लेखाकार,सहायक लेखाकार
के पद मुख्य है इन पदों पर नोटिफिकेशन अगले माह में जारी किया जाएगा
शिक्षा विभाग के वर्तमान ढांचे को देखकर तो प्रत्येक पंचायत समिति में डीईओ कैडर का एक मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी है शिक्षा विभाग में 301 लोग हैं अब 48 पंचायत समितियों के बढ़ने से शिक्षा विभाग को अपने यहां भी गफलत से बचने के लिए ब्लाक कार्यालयों का पुनर्गठन करना पड़ेगा इससे इन कार्यालयों को की संख्या बढ़कर 350 होगी यानी सीबीओ के 485 बैठेंगे इन शिविरों को मिलाकर अगर प्रदेश में जिला शिक्षा अधिकारी में कुल पदों को देखकर ही वर्तमान में 461 पद सृजित है पंचायत समितियों के बढ़ने के बाद यहां पद 509 हो जाएंगे
शिक्षा विभाग में डीईओ के 48 पद एससीबीयू के 96 पद आर पी के 96 कनिष्ठ सहायक के 96 वरिष्ठ सहायक के क्षणों पद सहायक प्रशासनिक अधिकारी के 48 पद लेखाकार के 48 पद सहायक लेखाकार के 48 पद और चतुर श्रेणी कर्मचारी के 96 पद बढ़ेंगे
ऑफिशियल डिटेल देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
Click here
No comments:
Post a Comment