Indira Priyadarshini Award 2020 Eligibility Documents Online Form Indira Priyadarshini Award 2020 Eligibility Documents Online Form - Study Govt Exam

Govt. Jobs की अपडेट सबसे पहले.

Tuesday, October 6, 2020

Indira Priyadarshini Award 2020 Eligibility Documents Online Form

Indira Priyadarshini Award 2020 Eligibility Documents Online Form

Rajasthan Indira Priyadarshini Award 2020:राजस्थान सरकार शुरू से ही बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत हैं बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है जिनमें प्रमुख रूप से राजस्थान इंदिरा प्रियदर्शनी अवार्ड 2020 है राजस्थान सरकार, प्रदेश के कक्षा 8, कक्षा 10 और कक्षा 12 की उन छात्राओं को पुरस्कार राशि के साथ सम्मानित करेगी जिन छात्राओं ने अपने-अपने जिले में टॉप किया है। राजस्थान में इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार के तहत कुल 1208 लड़कियों को 1 लाख रुपये तक की नकद राशि प्रदान की जाएगी।


Indira Priyadarshini Award 2020 

राजस्थान में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 8, 10 एवं 12 की परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को सत्र 2019-20 से इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार के नाम से दिया जाएगा। यहां हम आपको Indira Priyadarshini Award 2020 ,राजस्थान पद्माक्षी पुरस्कार 2020 ,  राजस्थान पद्माक्षी पुरस्कार  योजना की पात्रता , इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार योजना में देय सुविधाएं , राजस्थान पद्माक्षी पुरस्कार योजना में आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले दस्तावेज , पद्माक्षी अवार्ड 2020 लिस्ट , कैसे इंदिरा गांधी प्रियदर्शिनी पुरस्कार के लिए आवेदन किया जाएगा ,इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार योजनाा 2020 के बारे में संपूर्ण जानकारी दी जाएगी.


Indira Priyadarshini Award 2020 Eligibility


इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार योजना 2020 की पात्रता:-
1.) छात्रा ने अपने संवर्ग में कक्षा-8, 10 एवं 12 (कला, विज्ञान, वाणिज्य तीनों संकायों में अलग-अलग) की बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किया हो अथवा संस्कृत शिक्षा की कक्षा-8, प्रवेशिका एवं वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किया हो इसके लिए राज्य सरकार द्वारा इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार योजना 2020 की लिस्ट जारी की जाती है जिसमें आपका नाम होना आवश्यक है
2.) छात्रा द्वारा उक्त परीक्षाओं में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
3.) बोर्ड परीक्षा के लिए प्रस्तुत आवेदनपत्र में छात्रा द्वारा भरा गया जाति/संवर्ग ही अंतिम रूप से मान्य होगा।
4.) छात्रा अगली कक्षा में नियमित अध्ययनरत हो।



Indira Priyadarshini Award 2020 Benifits

इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार योजना 2020 में देय सुविधाएं:-इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार योजना 2020 के तहत पुरस्कार स्वरूप कक्षा 8 की परीक्षा में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बालिका को 40 हजार रुपए, कक्षा 10 में 75 हजार रुपए तथा 12वीं में 1 लाख रुपए राशि एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। 12वीं एवं वरिष्ठ उपाध्याय की बालिकाओं को पुरस्कार राशि के अतिरिक्त स्कूटी भी दी जाएगी। सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, एसबीसी, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग, बीपीएल एवं निशक्त वर्ग की प्रत्येक जिले में ऐसी बालिकाएं जिन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया है, उन्हें यह पुरस्कार अलग-अलग प्रदान किया जाएगा। बालिका को इस पुरस्कार के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।

  1. ₹40000 कक्षा 8वीं की बालिका को दिए जाएंगे.
  2. ₹75000 कक्षा 10वीं की बालिका को दिए जाएंगे.
  3. ₹100000 और स्कूटी कक्षा 12वीं / वरिष्ठ उपाध्याय की बालिका को दिए जाएंगे.



Indira Priyadarshini Award 2020 Required Documents
इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार योजना 2020 में आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले दस्तावेज:-
1.) परीक्षा अंकतालिका की प्रति
2.) बैंक पासबुक की प्रति
3.) नियमित अध्ययनरत का प्रमाणपत्र
4.) जाति/श्रेणी का प्रमाणपत्र
5.) भामाशाह कार्ड
6.) .आधार कार्ड
7.) आय प्रमाण पत्र
8.) . मूलनिवास

इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार योजना का फॉर्म डाउनलोड कर ले अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें




Official Website- rajshaladarpan.nic.in

इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार योजना 2020 का आवेदन पत्र प्राप्त करने का कार्यालय- संबंधित विद्यालय जिसमे विद्यार्थी अध्ययनरत है।

Indira Priyadarshini Award 2020,indira priyadarshini award 2019 list pdf,indira priyadarshini award 2019 list jaipur,indira priyadarshini puraskar yojana,indira priyadarshini puraskar 2019,indira priyadarshini award form pdf,indira priyadarshini award 2020 form pdfindira priyadarshini award rajasthan form pdf download,indira priyadarshini award 2020

No comments:

Post a Comment

Latest Notifications