Shri Karna Narendra University Jobner Recruitment 2020 Post 211:श्री कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय भर्ती 2020 पद 211
Shri Karna Narendra University Jobner Recruitment 2020 Post 211
बेरोजगार युवाओं के लिए राहत की खबर है। जोबनेर के श्री कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय में जल्द ही 211 पदों पर भर्तियां होंगी। इसके लिए टीचिंग (Teaching) के 86 व नॉन टीचिंग (non teaching) के 125 पदों पर भर्तियां जल्द निकाली जाएंगी। विवि. के कुलपति डॉ. जे.एस.सन्धू ने बताया कि इन पदों के लिए सरकार से विश्वविद्यालय प्रशासन को अनुमति मिल गई है। ज्ञात रहे कि विभिन्न पदों के लिए अपे्रल 2017 में विज्ञापन निकाला गया था। जिसके बाद मई-जून 2018 में लगभग 111 टीचिंग के पदों के लिए भर्तियां हुई थी। लेकिन नॉन टीचिंग पदों के लिए पहली बार भर्तियां (recruitments) की जा रही हैं।
पिछले कुलपति के कार्यकाल में टीचिंग पदों के लिए भर्तियां हुई थी, इसके लिए प्रक्रिया भी पूरी हो गई थी लेकिन विभिन्न कारणों से नॉन टीचिंग के 81 पदों के लिए भर्तियां नहीं हो पाई थी। हालांकि इसके लिए विवि. प्रशासन ने आवेदन लिए थे। विवि के निदेशक शोध डॉ. ए.के. गुप्ता ने बताया कि इस बार टीचिंग के लिए 86 व नॉन टीचिंग के 125 पदों के लिए भर्तियां होनी हैं। इसके लिए विवि प्रशासन शीघ्र ही विज्ञापन जारी करेगा। उल्लेखनीय है कि विवि के अन्तर्गत आने वाले महाविद्यालय नवगांव, कोटपूतली, कुम्हेर, लालसोट, बसेडी, फ तेहपुर, जोबनेर में विभिन्न पदों पर भर्तियां होंगी। इनमें से बसेडी, कोटपूतली, किशनगढ़बास में कृषि महाविद्यालयों को सरकार ने पिछले बजट में ही खोला है। ऐसे में विवि में काफी समय से रिक्त पदों पर नियुक्तियों के लिए बेरोजगार युवा इंतजार कर रहे थे।
नए सिरे से होंगे आवेदन
मुख्य फोकस विवि. में विभिन्न पदों पर भर्तियां कराना था। इसके लिए कृषि मंत्री लालचन्द कटारिया भी प्रयासरत रहे। विवि. में भर्तियों से कार्य में बढ़ोतरी होगी तथा युवाओं को रोजगार मिलेगा। ईडब्ल्यूएस आरक्षण के चलते नए सिरे से आवेदन लेने पर विचार किया जा रहा है। (निसं)
इन पदों पर होंगी भर्तियां
गैर शैक्षणिक पद
1 फार्म मैनेजर/तकनिकी सहायक/प्रोग्राम सहायक: 10 पद
2 प्रोग्राम सहायक: 7 पद
3 स्टेनोग्राफर ग्रेड-III: 7 पद
4 ड्राइवर: 9 पद
5 प्रयोग शाला सहायक: 8 पद
6 कृषि पर्वेक्षक: 11 पद
7 क्लर्क ग्रेड-II: 7 पद
8 विधि सहायक: 1 पद
9 सूचना सहायक: 1 पद
10 स्टेनोग्राफर: 5 पद
11 मैट्रन: 1 पद
12 प्रयोगशाला अटेंडेंट: 5 पद
13 बुक लिफ्टर: 1 पद
2 प्रोग्राम सहायक: 7 पद
3 स्टेनोग्राफर ग्रेड-III: 7 पद
4 ड्राइवर: 9 पद
5 प्रयोग शाला सहायक: 8 पद
6 कृषि पर्वेक्षक: 11 पद
7 क्लर्क ग्रेड-II: 7 पद
8 विधि सहायक: 1 पद
9 सूचना सहायक: 1 पद
10 स्टेनोग्राफर: 5 पद
11 मैट्रन: 1 पद
12 प्रयोगशाला अटेंडेंट: 5 पद
13 बुक लिफ्टर: 1 पद
14.चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी : 4 पद
15 प्रयोगशाला सहायक : 21 पद
शैक्षणिक पद
निदेशक : 7 पद
सह आचार्य : 17 पद
अधिष्ठाता : 3 पद
सहायक आचार्य : 44 पद
आचार्य : 5 पद
विषय विशेषज्ञ : 10 पद
आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु आवेदन प्राप्ति की समाप्ति तिथि तक कम से कम 18 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए। नियमों के अनुसार आयु में छूट लागू होगी
शैक्षणिक योग्यता
आठवीं से लेकर स्नातक तक सभी शिक्षकों के लिए भर्ती आई हुई है उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से 8 वीं, 10 वीं, 12 वीं व स्नातक (विज्ञान, कला, कॉमर्स, लॉ) कंप्यूटर डिप्लोमा, ड्राइविंग लाइसेंस, कंप्यूटर टाइपिंग इत्यादि। अधिक शैक्षणिक योग्यता विवरण के लिए भर्ती विज्ञापन देखें।
आवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी क्रीमीलेयर के अभ्यर्थी के लिए रु. 500/- रूपये।
राजस्थान के ओबीसी नॉन क्रीमीलेयर के अभ्यर्थी के लिए रु. 300/- रूपये।
राजस्थान के विशेष योग्य जन, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी के लिए रु. 100/- रूपये।
राजस्थान के ओबीसी नॉन क्रीमीलेयर के अभ्यर्थी के लिए रु. 300/- रूपये।
राजस्थान के विशेष योग्य जन, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी के लिए रु. 100/- रूपये।
चयन प्रक्रिया-
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर होगा।
ऑफिशियल न्यूज़ देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
भर्ती हेतु महत्वपूर्ण दिनांक ↓ | |
---|---|
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ करने की दिनांक: | -- |
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम दिनांक: | -_ |
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की दिनांक: | -- |
परीक्षा की दिनांक: | -- |
भर्ती संबंधित महत्वपूर्ण लिंक ↓ | |
भर्ती विज्ञापन के लिए यहां क्लिक करें योग्यता जनरल गाइडलाइन्स | आवेदन फॉर्म डाउनलोड के लिए यहां क्लिक करें |
No comments:
Post a Comment