कोरोना के कहर के बीच देशभर में स्कूली बोर्ड व विश्वविद्यालयों के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं पर ब्रेक लग चुका है पीएम ने 14 अप्रैल तक देशभर में लोक डाउन की घोषणा कर दी है ऐसे में अगले महीने में बोर्ड व विश्वविद्यालय की परीक्षाओं को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है इस बीच केंद्रीय विद्यालय संगठन ने एक से आठवीं तक के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के प्रमोट करने का निर्णय लिया है ऐसे में नए सत्र में इन कक्षाओं के विद्यार्थियों को सोता ही अगली कक्षा में प्रवेश मिल जाएगा केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से अन्य कक्षाओं को लेकर भी जल्द कोई निर्णय हो सकता है
प्रदेश में बीच में ही थम गई बोर्ड परीक्षा
करुणा की वजह से प्रदेश में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षाओं को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया है ऐसे में यह परीक्षा 14 अप्रैल के बाद होने की संभावना है यदि लोग टाउन की अवधि और आगे बढ़ती है तो परीक्षाएं फिर निश्चित तौर पर आगे खिसक जाएगी
प्रदेश में कक्षा 1 से 7 तक कक्षा वी9 और 11वीं की एग्जाम विद्यालय स्तरीय परीक्षाएं 9 अप्रैल से प्रस्तावित थी अब लोग दान की वजह से यह परीक्षाएं भी नहीं होगी परीक्षाओं के लोग डाउन के बाद कराने या विद्यार्थियों को अगले साल में प्रमोट का फैसला हो सकता है हालांकि अभी तक राजस्थान में कोई निर्णय नहीं लिया गया है लेकिन कई शिक्षा संगठनों की मांग है कि जिन कक्षाओं में स्टूडेंट को फेल ही नहीं किया जाता है तो उंगली स्टूडेंट को परिस्थितियों के अनुसार अगली कक्षा में प्रमोट कर देना चाहिए इस पर जल्दी ही निर्णय हो जाएगा
कई स्कूलों ने पहले ही लिया निर्णय
सीकर सहित प्रदेश के कई जिलों में लोग डाउन से पहले ही कई निजी विद्यालयों ने अपने स्तर पर लोकल कक्षाओं के विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रवेश देने का फैसला किया था प्रदेश भर में अन्य निजी व सरकारी स्कूलों को लेकर भी सरकार स्तर पर कोई निर्णय होने की उम्मीद है
14 अप्रैल तक देशव्यापी लॉकडाउन से प्रदेश के सरकारी और निजी स्कूलों में आठवीं कक्षा तक पढ़ाई कर रहे 1.31 करोड़ छात्रों की परीक्षा पर संशय की स्थिति बनी हुई है। इनमें सरकारी स्कूलों के 58,42,701 और प्राइवेट स्कूलों के 72,80,272 छात्र शामिल हैं। हालांकि फिलहाल सबसे बड़ी प्राथमिकता कोरोना वायरस से निपटने से जुड़ी है। उधर, गुजरात, हरियाणा, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश और केंद्रीय विद्यालय संगठन ने पहली से आठवीं तक के छात्रों को बिना परीक्षा या पिछली परीक्षा के अंकों के आधार पर ग्रेड देकर अगली कक्षा में प्रमोट करने का निर्णय लिया है। राजस्थान सरकार को छात्रों को प्रमोट करने के संबंध में अभी निर्णय लेना बाकी है।
14 अप्रैल तक लॉकडाउन है और 1 मई से सत्र शुरू होना प्रस्तावित है। ऐसे में विभाग के पास वार्षिक परीक्षा के लिए महज 16 दिन बचते हैं। वहीं इस समय में सभी छात्रों की परीक्षा लेना और इसके बाद समय रहते परिणाम जारी करना शिक्षा विभाग के लिए चुनौती होगा।
आरटीई में पहली से आठवीं तक के बच्चों को फेल नहीं करने का प्रावधान है इन कक्षाओं में ग्रेड देकर पास कर दिया जाता है सरकार के पास प्रमोट करने के साथ ही नया सेशन देरी से शुरू करने का भी ऑप्शन है
गोविंद सिंह डोटासरा शिक्षा राज्यमंत्री
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं 14 अप्रैल तक स्थगित:कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यार्थियों को प्रमोट किया जा सकता है
No comments:
Post a Comment