किसानों के लिए बड़ी खबर: 'ओलावृष्टि से हुए नुकसान का जल्द मिलेगा मुआवजा
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को विधान सभा ( Rajasthan Assembly ) में कहा कि ओलावृष्टि से किसानों का जितना भी नुकसान ( Loss Of Farmers ) हुआ है, उसका आकलन कर 33 प्रतिशत से ऊपर के सभी नुकसान पर आदान-अनुदान देय होगा। उन्होंने कहा कि 20 मार्च तक गिरदावरी की जानी है, इसके लिए हमने पटवारियों को निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द गिरदावरी का काम पूरा किया जाए लेकिन आवश्यक होने पर इसके बाद भी पटवारियों द्वारा ओलावृष्टि से हुए नुकासान का जायजा लिया जाकर, किसानों को मुआवजा ( Farmers Compensation ) दिया जाएगा।
सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने भी शुक्रवार को राज्यसभा में ओलावृष्टि से हुए नुकसान का मुद्दा उठाया प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का किसानों का लाभ नहीं मिलने का मामला उठाते हुए मीणा ने कहा कि राजस्थान के 18 जिलों में ओलावृष्टि हुई है लेकिन किसी भी किसान को सही तरीके से लाभ नहीं मिल रहा है जल्दी से जल्दी राजस्थान के किसानों को मुआवजा दिया जाए
'33 प्रतिशत से 50 प्रतिशत के खराबे की प्रारंभिक सूचना'
इससे पहले आपदा प्रबंधन मंत्री भंवरलाल मेघवाल ने सोमवार को विधान सभा में ओलावृष्टि से हुए फसल खराबे पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश में कई स्थानों से फसल खराबे की सूचना प्राप्त हुई है। जिन जिलों में तहसीलों में गिरदावरी के बाद में फसल खराबी की रिपोर्ट आएगी उनको जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाएगा
मेघवाल ने कहा कि वर्तमान में गिरदावरी का कार्य जारी है, जिसका समय 01 फरवरी से 05 मार्च निर्धारित है। खराबे की वास्तविक स्थिति गिरदावरी (7डी) रिर्पोट प्राप्त होने पर ही ज्ञात हो पाएगी। गिरदावरी (7डी) रिर्पोट में 33 प्रतिशत या इससे अधिक फसल खराबा प्राप्त होने पर एसडीआरएफ नोम्र्स के अनुसार कृषि आदान अनुदान देय है।
सरकार जल्द से जल्द गिरदावरी की रिपोर्ट तैयार करने में लगी है जैसे ही गिरदावरी की रिपोर्ट तैयार होती है अधिकारियों द्वारा मुआवजा देना शुरू कर दिया जाएगा पहले यह तय किया जाएगा कि ओलावृष्टि कितने प्रतिशत हुई है अगर ओलावृष्टि कम हुई है तो उसे कितना मुआवजा दिया जाएगा ओलावृष्टि ज्यादा हुई है वहां कितना मुआवजा दिया जाएगा यह सब गिरदावरी होने के बाद तय किया जाएगा
No comments:
Post a Comment