Bihar Corona Sahayata Mobile App Download-www.aapda.bih.nic.in बिहार कोरोना सहायता एप को कैसे डाउनलोड करे


Bihar Corona Sahayata Mobile App Download-www.aapda.bih.nic.in


Bihar Corona Sahayata App, मुख्यमंत्री राहत कोष , बिहार, बिहार कोरोना सहायता एप को कैसे डाउनलोड करे, बिहार सरकार ने शुरू किया कोरोना सहायता एप, बिहार पटना के माध्यम से मुख्यमंत्री विशेष सहायता अन्तर्गत बिहार से बाहर फसे लोगो को सहायता राशि रु.1000/ – दी जाएगी, बिहार कोरोना सहायता एप की वेबसाइट-www.aapda.bih.nic.in

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा फैसला लेते हुए  के कारण बिहार राज्य के बाहर फंसे मजदूर वर्ग की सहायता के लिए ₹1000 देने की घोषणा की है नीचे हम आपको इसके बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे अगर आप बिहार सरकार द्वारा जारी बिहार कोरोना सहायता ऐप की जानकारी चाहते तो आप इसे अंत तक जरूर पढ़ें

आज पूरे देश में कोरोना वायरस की महामारी फैली हुई है भारत और भारत के सभी राज्यों में भी कोरोना की प्रकोप जारी है इस महामारी से बचने के लिए हर व्यक्ति को घर में कैद रहना पड़ रहा है और हर व्यक्ति अपने घर पर जाना चाहता है लेकिन दोस्तों हम आपको बता दें कि इस घड़ी में भी बिहार के कई भाई-बहन ऐसे हैं जो बाहर मजदूरी गए थे और वहां पर फंस गए हैं भारत के कोने कोने में बिहार के मजदूर रहते हैं उनके पास इतने पैसे भी नहीं है कि वह दो वक्त का खाना भी खा सकें इस मुश्किल की घड़ी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन को आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है

क्या है बिहार को रोना सहायता ऐप

बिहार सरकार ने अपने राज्य के मजदूर वर्ग से आग्रह किया है कि लॉक डाउन की वजह से जो भी अपने घर तक नहीं आ पाया है जो जहां है उसी स्थान पर रहे इसके लिए राज्य सरकार ने उचित व्यवस्था की है और अगर उस राज्य की सरकार इसके लिए व्यवस्था नहीं करती है तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार की सरकार आपकी सहायता करेगी इसके लिए बिहार सरकार द्वारा बिहार को रोना सहायता ए बनाया गया है आप इस ऐप को अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर सकते हैं इस ऐप के जरिए उन्हीं लोगों की सहायता की जाएगी जो लोग उनके कारण बिहार राज्य के बाहर फंसे हुए हैं इस सहायता ऐप के जरिए आपके खाते में ₹1000 की राशि प्रदान की जाएगी


बिहार कोरोना सहायता एप को कैसे डाउनलोड करे-How to Download Bihar Corona Sahayata App

मुख्यमंत्री राहत कोष बिहार आपदा प्रबंधन विभाग बिहार पटना के माध्यम से मुख्यमंत्री सहायता कोष के अंतर्गत बिहार से बाहर रहने वाले मजदूर वर्ग के लिए ₹1000 की सहायता राशि दी जाएगी इसे प्राप्त करने के लिए आपको मोबाइल ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा इस मोबाइल ऐप का नाम बिहार कोरोना सहायता एफ है


यह योजना उन्हीं लोगों के लिए है जो बिहार के निवासी है और बिहार राज्य के बाहर कोरोनावायरस के चलते फंसे हुए हैं इसके लिए जरूरी कागजात निम्नलिखित है


  1. बिहार कोरोना सहायता ऐप के माध्यम से लाभ लेने के लिए लाभार्थी के पास आधार कार्ड की फोटो प्रति होना आवश्यक है
  2. लाभार्थी के नाम से बैंक खाता जो बिहार राज्य में अवस्थित किसी भी बैंक की ब्रांच में हो

  3. लाभार्थी के फोटो का मिलान आधार डेटाबेस के माध्यम से किया जाएगा आधार का फोटो साफ होना चाहिए
  4. एक आधार संख्या पर एक ही रजिस्ट्रेशन होगा
  5. मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी मोबाइल एप्स डालना होगा
  6. बिहार कोरोना सहायता राशि लाभार्थी के बैंक खाते में ही डाली जाएगी


 यहाँ से देखे-बिहार कोरोना सहायता एप के बारे में अधिक जानकारी

click


बिहार कोरोना सहायता मोबाइल ऐप से संबंधित पूछे जाने वाले सवाल.?

बिहार कोरोना सहायता मोबाइल एप की तकनीकी सहायता कैसे ले सकते है?
बिहार को मोना सहायता मोबाइल ऐप को सहायता बिहार से संबंधित किसी भी तकनीकी सहायता के लिए कृपया इस वेबसाइट पर विजिट करें

बिहार कोरोना सहायता मोबाइल ऐप के बारे में किसी प्रकार की जानकारी लेनी हो तो क्या करें
बिहार कोरोना सहायता मोबाइल ऐप के बारे में किसी प्रकार की जानकारी के लिए निम्न नंबर पर संपर्क करें
आप कृष्णा-8789410978(M),
अभिनव-7667426822(M),
राज -9534547098(M),
आदर्श-8292825106(M),
इंद्रजीत-8986294256(M),
शुभम -8271226204(M) ,
शमशाद -9310898241(M),
विनीत-8969762669(M),
अमित-9631745438(M),
शमशेर आलम -7903890308(M),
श्वेताभ-7903972547(M),
अनुज-8010970256(M),
0612-2294204,
0612-2294205 पर संपर्क करें


अगर किसी के पास में बैंक खाता नहीं है तो वह ₹1000 की राशि कैसे प्राप्त करेगा
इसके लिए आप सहायता मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं


बिहार कोरोना सहायता मोबाइल ऐप या अन्य किसी भी प्रकार की सहायता और अन्य किस वेबसाइट से ले सकते हैं
 http://disastermgmt.bih.nic.in/


क्या बिहार कोरोना सहायता मोबाइल ऐप से कोई भी सहायता ले सकता है
जी नहीं इससे केवल वही व्यक्ति सहायता ले सकता है जो लोग डाउन के कारण बिहार राज्य के बाहर फंसा हुआ है

Post a Comment

Previous Post Next Post
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now