Rajasthan Bhu Naksha 2022 राजस्थान भू नक्शा डाउनलोड करे Bhunaksha Rajasthan 2021 Online
राजस्थान के सभी जिलों का भू नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध है,जानकारी नहीं होने के कारण अधिकतर लोग पटवारी के चक्कर लगाते हैं व सावधानी का सामना करते हैं
हम यहां पर आपको खसरा क्रमांक के द्वारा भू नक्शा निकालने की पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बताएंगे
Rajasthan Bhunaksha District Wise 2022
भू नक्शा डाउनलोड करने कि सुविधा सभी जिलों के लिए उपलब्ध है आप अपने गांव के प्लॉट का नक्शा आसानी से निकाल सकते हैं आप सभी जिलों का भूमि नक्शा घर बैठे प्राप्त कर सकते हो।राजस्थान भू नक्शा 2022 डाउनलोड कैसे करें ?
अपने खेत, प्लाट या किसी भी जमीन का भू नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई स्टेप को फॉलो करें1. सबसे पहले BhuNaksha Raj वेबपोर्टल को ओपन करें।
जिसका लिंक हमने नीचे दे रखा है क्लिक करते ही आप ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाएंगे
2. अपना जिला चुने, तहसील, गांव चुनें।
भू नक्शा वेब पोर्टल ओपन हो जाने पर सबसे पहले अपना जिला सेलेक्ट करें। फिर तहसील एवं हल्का भी सेलेक्ट करें। इसके बाद लिस्ट में अपना गांव के नाम को चुनिए।
3.खसरा नंबर सर्च करें।
जिला तहसील एवं गांव सेलेक्ट करने के बाद ऊपर सर्च बॉक्स में अपने जमीन का खसरा नंबर भरें। ये नंबर आपको जमीन के कागजात में मिल जायेगा। खसरा नंबर भरकर सर्च करें अगर आपके पास खसरा नंबर नहीं है तो आप अपने गांव के नक्शे में से अनुमानित अपने नक्शे पर क्लिक करें ।
जैसे ही जमीन का खसरा नंबर सर्च करेंगे, लेफ्ट साइड में प्लाट इनफार्मेशन दिखाई देगा। इसमें दिए गए जमीन मालिक का नाम पिता का नाम एवं जमीन का विवरण चेक करें।
5.Nakal विकल्प को चुनें।
प्लाट की जानकारी चेक करने के बाद नीचे Nakal का विकल्प दिखाई देगा। अपने जमीन का भू नक्शा डाउनलोड करने के लिए इसी विकल्प पर क्लिक करें।
6.Show Report PDF को चुनें।
अब एक नई टैब में भू नक्शा ओपन हो जायेगा। यहाँ लेफ्ट साइड में Show Report PDF का विकल्प दिखाई देगा यहां पर आपको पीडीएफ में आप का नक्शा मिलेगा जमीन का भू नक्शा देखने के लिए इसी विकल्प पर क्लिक करें।
7.Raj Bhunaksha देखें।
जैसे ही Show Report PDF विकल्प को सेलेक्ट करेंगे, आपके जमीन का भू नक्शा मैप स्क्रीन पर खुल जाएगा। इसमें आप जमीन से सम्बंधित सभी डिटेल चेक कर सकते है।
8.भू नक्शा डाउनलोड करें।
भू नक्शा डाउनलोड करने के बाद में आप इसका एक प्रिंट अवश्य निकाल ले ताकि भविष्य में आप इसका उपयोग कर सकें।
मोबाइल से भु नक्शा राजस्थान कैसे निकाले ?
आप अपने मोबाइल से भी राजस्थान की भू नक्शा ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हो। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें –- सबसे पहले bhunaksha लिंक को ओपन करें।
- अपना जिला तहसील एवं गांव सेलेक्ट कीजिये।
- मैप में खसरा क्रमांक का चयन करें।
- प्लाट इंफॉर्मेशन में Nakal विकल्प को चुनें।
- भू नक्शा डाउनलोड करें।
- इस तरह आप अपने मोबाइल पर भी भूमि नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है।
Click
Click
Click
bhu naksha rajasthan alwar
bhu naksha rajasthan jaipur
जमीन का नक्शा राजस्थान
भू नक्शा डाउनलोड
भू नक्शा राजस्थान अजमेर
भू नक्शा राजस्थान बाड़मेर
भू नक्शा राजस्थान नागौर
भू नक्शा डाउनलोड राजस्थान
No comments:
Post a Comment