RPSC 1st Grade Teacher Bharti 2020 School Lecturer Sanskrit Education Department Posts RPSC 1st Grade Teacher Bharti 2020 School Lecturer Sanskrit Education Department Posts - Study Govt Exam

Govt. Jobs की अपडेट सबसे पहले.

Thursday, November 5, 2020

RPSC 1st Grade Teacher Bharti 2020 School Lecturer Sanskrit Education Department Posts


RPSC 1st Grade Teacher Bharti 2020 for 22 School Lecturer (Sanskrit Education Department) Posts



RPSC 1st Grade Teacher Bharti 2020 for 22 School Lecturer (Sanskrit Education Department) : RPSC ने स्कूल व्याख्याता भर्ती संस्कृत विभाग 2020 का नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 8 जून 2020 से 7 जुलाई 2020 तक किए जा सकते हैं. भर्ती के लिए योग्यता ऑनलाइन फॉर्म ऑफिशल नोटिफिकेशन नीचे दिया गया है जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं


आरपीएससी फर्स्ट ग्रेड स्कूल व्याख्याता भर्ती 2020 की परीक्षा 14 दिसंबर से 18 दिसंबर तक आयोजित करवाई जाएगी



RPSC 1st Grade Teacher Bharti 2020 Vacancy Details



  1. राजनीति विज्ञान : 7
  2. गणित : 1
  3. अर्थशास्त्र : 1
  4. धर्म शास्त्र : 1
  5. ज्योतिष 6
  6. यजुर्वेद : 3
  7. सामान्य दर्शन : 1
  8. जैन दर्शन : 1
  9. न्याय दर्शन : 1

RPSC 1st Grade Teacher Bharti 2020 Age Limit

RPSC 1st Grade Teacher (School Lecturer) 2020 के पद हेतु अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट दी गई है.

RPSC 1st Grade Teacher Bharti 2020 Educational Qualification

Second Class Post graduate degree in the concerned subject having minimum 48% marks with Shiksha Shastri/B.Ed. degree. उक्त पदों की अपेक्षित शैक्षणिक अर्हता के अंतिम वर्ष में सम्मिलित हुआ या सम्मिलित होने वाला व्यक्ति भी आवेदन करने के लिए पात्र होगा किंतु उसे आयोग द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा से पूर्व शैक्षणिक अर्हता अर्जित करने का सबूत देना होगा.
यदि कोई अभ्यर्थी 1 से अधिक विषयों के लिए आवेदन करता है तो उसे प्रत्येक विषय हेतु परीक्षा शुल्क पृथक से जमा करवाना होगा. और प्रत्येक विषय के लिए पृथक-पृथक आवेदन भी करना होगा. किंतु दूसरा आवेदन पत्र भरते समय निर्धारित स्थान पर Yes क्लिक करें और उसके नीचे दिखने वाले खाली स्थान में आवश्यक रूप से पृथक आवेदन पत्र का आवेदन पत्र क्रमांक अंकित करें.


RPSC 1st Grade Teacher Recruitment 2020 Selection Process

अभ्यर्थियों का चयन प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा.

RPSC 1st Grade Teacher Bharti 2020 Pay Scale

पे मैट्रिक्स लेवल L- 12 (ग्रेड पे ₹4800)


RPSC 1st Grade Teacher Bharti 2020 Exam Date

परीक्षा ऑनलाइन या ऑफलाइन ली जा सकती है. जिसकी सूचना अधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित होगी. अभी परीक्षा तिथि घोषित नहीं की गई है.


How to Apply RPSC 1st Grade Teacher Bharti 2020

RPSC 1st Grade Teacher (School Lecturer) के पद पर आवेदन आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से करना होगा. इसके लिए आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन होना होगा. वहां Citizen Apps (G2C) में उपलब्ध Recruitment Portal का चयन करना होगा. अभ्यर्थी को अपनी सभी जानकारी सही सही भरनी होगी. ऑनलाइन आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी ऑफिशल नोटिफिकेशन को अच्छे से देख ले. ऑनलाइन आवेदन की अवधि 8 जून 2020 से 7 जुलाई 2020 तक रहेगी.
RPSC 1st Grade Teacher Bharti 2020 for 264 School Lecturer (Sanskrit Education Department) Exam date 2020 आरपीएससी स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा संस्कृत विभाग 2018 के लिए परीक्षा का आयोजन 4 अगस्त से 7 अगस्त 2020 तक किया जाएगा. परीक्षा का कार्यक्रम नीचे दिए गए लिंक या ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से भेज सकते हैं.

RPSC 1st Grade Teacher Bharti 2020 Application Fee


  1. सामान्य वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं राजस्थान के क्रीमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु ₹350
  2. राजस्थान के नॉन क्रीमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु ₹250
  3. समस्त निशक्तजन राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लाख से कम है, के आवेदकों हेतु ₹150
  4. टीएसपी क्षेत्र के अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति एवं 12 जिले के किशनगंज और शाहाबाद तहसील के सहरिया जनजाति हेतु भी परीक्षा शुल्क ₹150 होगा.

RPSC 1st Grade Teacher Bharti 2020 Syllabus

आरपीएससी फर्स्ट ग्रेड स्कूल व्याख्याता भर्ती 2020 का सिलेबस जारी कर दिया गया है आप अपने विषय का नीचे दिए गए लिंक से सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं

Paper I General Awareness and General Studies)।           Click

राजनीति विज्ञान. Click

गणित.                Click

अर्थशास्त्र.           Click

धर्म शास्त्र.            Click

ज्योतिष.              Click

यजुर्वेद.               Click

सामान्य दर्शन.      Click

 जैन दर्शन।          Click

न्याय दर्शन।         Click


RPSC 1st Grade Teacher Bharti 2020 Admit Card Download

School Lecturer (Sanskrit Education Department) के प्रवेश पत्र परीक्षा से 1 सप्ताह पूर्व जारी किए जाएंगे. RPSC 1st Grade Teacher के प्रवेश पत्र आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड करने होंगे

RPSC 1st Grade Teacher Bharti 2020 Syllabus & Exam Pattern




Exam Press Note Download Click

ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
Click


Official Website   Click

No comments:

Post a Comment

Latest Notifications