Rajasthan Court,Agricultural college Recruitment 2020
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज कई बड़ी भर्तियों को मंजूरी दी जिसके अंदर उन्होंने उद्यानिकी महाविद्यालय झालावाड़ में प्रोफेसर असिस्टेंट प्रोफेसर सेक्शन ऑफिसर लैब टेक्नीशियन स्टेनोग्राफर स्टोरकीपर क्रिकेटर सहायक पुस्तकालयध्यक्ष, एग्रीकल्चर सुपरवाइजर के पदों पर मंजूरी दी इसके साथ ही न्यायालय के शीघ्र लिपिक चतुर्थ श्णी कर्मचारी लोक अभियोजन राजकीय अभिभाषण के पदों को मंजूरी दी गई
Rajasthan Agricultural college Recruitment 2020 For Lab Technical, Stenographer, Librarian
उद्यानिकी महाविद्यालय झालावाड और कृषि महाविद्यालय उम्मेदगंज के लिए 51 नवीन पदों का सृजनमुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कृषि विश्वविद्यालय कोटा के संघटक महाविद्यालय के रूप में संचालित उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय झालावाड तथा कृषि महाविद्यालय, उम्मेदगंज कोटा में 51 नवीन पदों के सृजन को मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री की इस स्वीकृति से इन महाविद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियों का सुचारू रूप से संचालन हो सकेगा।
Rajasthan Court LDC,Peon Vacency 2020
जयपुर, 10 जुलाई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने नवसृजित सेशन न्यायालय जयपुर महानगर-द्वितीय और नवसृजित अपर जिला एवं सेशन न्यायालय मकराना (नागौर) तथा महुआ (दौसा) में विभिन्न नवीन पद सृजित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
मुख्यमंत्री के इस निर्णय से न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का जल्द निस्तारण संभव होगा और पक्षकारों को राहत मिलेगी।
No comments:
Post a Comment