राजस्थान जल हौज निर्माण कैसे करें/कितने रुपए मिलते हैं


राजस्थान जल हौज निर्माण कैसे करें/कितने रुपए मिलते हैं


राजस्थान जल हौज निर्माण किसानों के लिए बहुत ही जरूरी है वर्तमान समय में जहां किसान पानी की कमी से जूझ रहे हैं वहीं सरकार जल हौज निर्माण के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं जल खोज निर्माण के लिए किसान को ₹75000 दिए जाएंगे जल हौज निर्माण राज्य मे अधिक गहराई वाले कुओ तथा असामयिक विदयूत आपूति क्षेत्र में जल हौज का निर्माण कार्य अथवा नलकूप के जल को हौज में एकत्रित किया जाकर सिंचाई हेतु काम में लिया जाता है इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा ऑनलाइन आवेदन जल हौज निर्माण फॉर्म पीडीएफ व अन्य संपूर्ण जानकारियां नीचे दी गई है




राजस्थान जल खोज निर्माण के लिए ₹75000

सभी श्रेणी के कृषकों को न्यूनतम एक लाख लीटर भराव क्षमता आकार के जल हौज का निर्माण करने पर इकाई लागत का 50 प्रतिशत या राशि रू. 350/- प्रति घन मीटर भराव क्षमता या अधिकतम रूपये 75000/- जो भी कम हो अनुदान की दर से नियमानुसार अनुदान देय होगा इसके अलावा किसान अगर जल हौज का निर्माण करते हैं तो वह अपनी मिट्टी को अन्य उपयोग में भी ले सकते हैं ।

राजस्थान जल हौज निर्माण के लिए पात्रता

कृषकों के नाम पर भूमि का न्यूनतम कृषि योग्य जोत भूमि आधा हैक्टेयर का स्वामित्व हो राजस्थान जल हौज निर्माण के लिए व्यक्ति की खुद की जमीन होनी जरूरी है इसके साथ ही वह जमीन उसके खाते में होनी जरूरी है


जल होज निर्माण में कितने दिन में रुपए मिलते हैं

जल होज निर्माण में कार्य पूर्ण करने के पश्चात 30 दिन में फॉर्म कनी स्थानांतरण कर दिया जाएगा अगर आप पात्र हैं तो आपके खाते में पैसे डाल दिए जाएंगे
कार्य पूर्ण होने के उपरान्‍त 30 दिवस मे निस्‍तारण करना होगा।

राजस्थान जल हौज निर्माण आवेदन प्रक्रिया कैसे करें

कियोस्‍क के माध्‍यम से -
कृषक नजदीकी नागरिक सेवा केन्द्र/ई-मित्र केन्द्र पर जाकर आवेदन करा सकेगा।
हस्ताक्षरयुक्त मूल आवेदन को भरकर मय दस्तावेज कियोस्क पर जमा कराये जाने के साथ रसीद प्राप्‍त करेगा।
आवेदक मूल आवेदन पत्र को ऑन-लाईन ई-प्रपत्र (e-Form) में भरेगा एवं आवश्यक दस्तावेज को स्केन कर अपलोड (Scan & Upload) करवायेगा।

          स्‍वयं द्वारा आवेदन –
  1. आवेदक मूल आवेदन पत्र को ऑन-लाईन ई-प्रपत्र (e-Form) में भरेगा एवं आवश्यक दस्तावेज को स्केन कर अपलोड (Scan & Upload)करेगा।
  2. आवेदक आवेदन पत्र ऑन-लाईन जमा किये जाने की प्राप्ति रसीद ऑन-लाईन ही प्राप्त कर सकेगा।
  3. आवेदक मूल दस्तावेजों को स्वयं अथवा डाक के माध्यम से संबंधित कृषि विभाग के कार्यालय में भिजवायेगा जिसकी प्राप्ति रसीद विभाग के कार्यालय से द्वारा दी जायेगी।
  4. आवेदन पत्र के साथ आवश्‍यक दस्‍तावेज- आधार कार्ड/ भामाशाह कार्ड, जमाबंदी की नकल (छः माह से अधिक पुरानी नही हो)।
  5. आवेदक आवेदन पत्र ऑन-लाईन जमा किये जाने की प्राप्ति रसीद ऑन-लाईन ही प्राप्त कर सकेगा।
  6. आवेदक मूल दस्तावेजों को स्वयं अथवा डाक के माध्यम से संबंधित कृषि विभाग के कार्यालय में भिजवायेगा जिसकी प्राप्ति रसीद विभाग के कार्यालय से द्वारा दी जायेगी।
  7. आवेदन पत्र के साथ आवश्‍यक दस्‍तावेज- आधार कार्ड/ भामाशाह कार्ड, जमाबंदी की नकल (छः माह से अधिक पुरानी नही हो)।
  8. लाभ प्राप्ति का स्‍त्रोत
  9. जिला स्‍तरीय संबंधित कृषि कार्यालय।


जल खोज निर्माण के लिए अन्य सम्पर्क कहा करें

    ग्राम पंचायत स्तर पर :- कृषि पर्यवेक्षक
    पंचायत समिति स्तर पर :- सहायक कृषि अधिकारी
    उप जिला स्तर पर :- सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) / उद्यान कृषि अधिकारी।
    जिला स्तर पर :- उप निदेशक कृषि (विस्तार) / उपनिदेशक उद्यान।


Online Form
 Start
Official 
 Official Notification
जल होज निर्माण फॉर्म




Post a Comment

Previous Post Next Post
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now