राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना 2021 Eligibility Cutoff
राजस्थान एकल-द्वि पुत्री योजना 2021
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए बोर्ड ने राजस्थान एकल-द्वि पुत्री योजना 2021 प्रारम्भ की है| बोर्ड द्वारा वार्षिक परीक्षा की ऐसी समस्त प्रतिभाशाली बालिकाएं जिन्होंने राज्य स्तर पर और जिला स्तर पर एक निश्चित स्थान तक निर्धारित Cut off अंक या उससे अधिक अंक प्राप्त किये है वह इसके लिए पात्र होगी लेकिन अगर किसी माता-पिता की दो से अधिक लड़कियां हैं और वह कट ऑफ लिस्ट से ऊपर भी अंक है तो भी वह इसके लिए पात्र नहींं होैराजस्थान एकल-द्वि पुत्री योजना स्कॉलरशिप पुरस्कार राशि
1.) राज्य स्तरीय: –माध्यमिक / माध्यमिक (व्यावसायिक) / प्रवेशिका परीक्षा – राज्य स्तरीय योग्यता क्रम में निश्चित स्थान तक निर्धारित Cut-off अंक या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाएं – 31000/- और उच्च माध्यमिक / वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा wine names – 51000/-
2.) जिला स्तरीय :–
माध्यमिक / माध्यमिक (व्यावसायिक) / प्रवेशिका / उच्च माध्यमिक / वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा – जिला स्तरीय योग्यता क्रम में निश्चित स्थान तक निर्धारित Cut-off अंक या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाएं – 11000/-
एकल-द्वि पुत्री योजना 2021 आवेदन के लिए Cut Off Marks
एकल-द्वि पुत्री योजना 2021 आवेदन प्रक्रिया :-आवेदन पत्र और शपथ पत्र का प्रारूप डाउनलोड कर प्रिंट निकालनें के बाद आवेदन पत्र में सही वह स्पष्ट जानकारी भरकर आवश्यक दस्तावेज साथ में संलग्न करके जिस विद्यालय से बोर्ड की परीक्षा उत्तीर्ण की है उसके संस्था प्रधान से (स्वयंपाठी परीक्षा की स्थिति में जनप्रतिनिधि की अनुशंषा) अग्रेषित करवाने के बाद नियत तिथि 14 मई तक रजिस्टर्ड डाक से सचिव, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर के पते पर भेजना होगा|एकल द्विपुत्री पुरस्कार योजना 2021 आवश्यक दस्तावेज
1.) शपथ -पत्र 50/- रु. के नॉन-ज्यूडिशियल स्टाम्प पेपर पर नोटरी से सत्यापित माता पिता का संतान सम्बन्धी मूल शपथ पत्र बनवाना होगा.2.) संस्था प्रधान का अनुशंषा पत्र / स्वयंपाठी विद्यार्थी हेतु जनप्रतिनिधि का अनुशंषा पत्र बनवाना होगा.
3.) परिवार राशन कार्ड की फोटोप्रति, (राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित )
4.) बैंक पासबुक की फोटोप्रति अथवा खाते के चैक की प्रमाणित फोटोप्रति जिसमे बैंक सम्बन्धी सभी विवरण ( A/C No. IFSC code, Branch code or Bank Phone no.) स्पष्ट हो,
5.) आधार कार्ड / पहचान प्रमाण पत्र की सत्यापित फोटोप्रति माता-पिता की
6.) बोर्ड परीक्षा की अंकतालिका की सत्यापित फोटोप्रति(जिसमें विद्यार्थी के हस्ताक्षर हो)
No comments:
Post a Comment