Rajasthan GNM Nursing Merit List 2020 Counselling form Start, Cut Off marks
Rajतn GNM Admission 2020 Education Qualifications
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर से अथवा इसके द्वारा जारी अनुदेशक का के अनुसार अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड या इसके समकक्ष सीनियर सेकेंडरी परीक्षा नई स्कीम टेन प्लस टू तीन होना अनिवार्य हैं फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलॉजी विषय ग्रुप के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दे होगी यदि उपरोक्त विज्ञान वर्ग के योग्यता वाले विवरण उपलब्ध नहीं होते तो शेष सीटों हेतु अन्य विषय वर्ग फुट ऊंची जाति वर्ग श्रेणी के अभ्यर्थियों को सम्मिलित कर मेरिट के आधार पर चयन किया जा सकेगा सामान्य वर्ग के 40% अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम प्राप्तांक 35% अनिवार्य हैRajasthan GNM Admission 2020 Age Limit
(Rajasthan GNM Admission 2020 के लिए आयु सीमा दिनांक 31 12 2020 को न्यूनतम 17 व अधिकतम 28 वर्ष इसके अलावा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 5 वर्ष की छूट जाएगी महिलाओं को न्यूनतम आयु सीमा 17 वर्ष अधिकतम 34 वर्ष हैRajasthan GNM Admission 2020 Seats Details
राजस्थान जीएनएम ऐडमिशन 2020 के लिए कुल सीटों की संख्या राजकीय निजी नर्सिंग स्कूल की सूची में प्रवेश हेतु निर्धारित सीटों की संख्या काउंसलिंग के पूर्व विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगीRajasthan GNM Admission 2020 Duration of the Course
(Rajasthan GNM Admission 2020 के लिए अवधि 3 वर्ष जिसमें छह माह की इंटर्नशिप भी शामिल है,जी प्रशिक्षण की अवधि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत स्थाई कर्मी को के लिए भी 3 वर्ष निर्धारित हैRajasthan GNM Admission 2020 Selection Process
राजस्थान जीएनएम ऐडमिशन 2020 के लिए बिहार के द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात विभाग द्वारा तैयार की गई राज्य स्तरीय मेरिट के आधार पर ऑनलाइन काउंसलिंग के पश्चात योग्य पाए गए अभ्यर्थियों द्वारा दिए गए विकल्पों अनुसार उचित प्रशिक्षण केंद्र में रिक्त सीटों पर वरीयतानुसार प्रशिक्षण केंद्र का आवंटन किया जाएगाRajasthan GNM Admission 2020 Application Fees
राजस्थान जीएनएम ऐडमिशन 2020 के लिए आवेदन शुल्क सामान्य अन्य पिछड़ा वर्ग अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थी को ₹200 तथा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति सो रुपए की फीस देय होगी.Rajasthan GNM Admission 2020 Online form
राजस्थान जीएनएम ऐडमिशन 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा ऑनलाइन आवेदन ईमित्र या सीएससी नेटवर्क पर विभाग की ऑफिशल वेबसाइट से भरे जा सकते हैं।Rajasthan GNM Admission 2020 Course Fees
(Rajasthan GNM Admission 2020 के लिए कोर्स फीस राजकीय प्रशिक्षण शुल्क नाम मात्र का है यानी कि अगर आपका प्रवेश राजकीय प्रशिक्षण में आता है तो ₹180 वार्षिक लिए जाएंगे.Rajasthan GNM Admission 2020 Cutoff Merit List
राजस्थान जीएनएम ऐडमिशन 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात प्रत्येक कॉलेज के लिए कटऑफ जारी की जाएगी यह मेरिट लिस्ट आपको ऑफिशल वेबसाइट पर या हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी.Rajasthan GNM Admission 2020 Cutoff Importent Dates
Start Rajasthan GNM Nursing Counselling form-31 October 2020
Last date Rajasthan GNM Nursing Counselling form- 09 November 2020
official Notification Click
Rajasthan GNM डिप्लोमा Result व प्रोविजनल मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
Start Rajasthan GNM Nursing Counselling form
| 31 October 2020
|
Last date Rajasthan GNM Nursing Counselling form
| 09 November 2020
|
Rajasthan GNM Nursing Merit List 2020 & Rajasthan GNM Nursing Counselling form
| |
official Website
|
राजस्थान जीएनएम ऐडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन 26 अगस्त से शुरू होंगे.
राजस्थान जीएनएम की ऑफिशल वेबसाइट क्या है?
राजस्थान जीएनएम की ऑफिशियल वेबसाइट www.rajswasthya.nic.in है.
राजस्थान जीएनएम का कोर्स कितने साल का होता है?
राजस्थान जीएनएम का कोर्स 3 साल का होता है.
राजस्थान जीएनएम प्रवेश की वार्षिक फीस क्या है?
राजस्थान जिले में की मासिक फीस मात्र ₹180 है.
No comments:
Post a Comment