Rajasthan Income Certificate Online Application form राजस्थान आय प्रमाण पत्र 2020
Rajasthan Income Certificate Online Application form
राज्य सरकार के अनुसार आय प्रमाण पत्र एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है. यह एक आम व खास आदमी की वार्षिक आय को प्रमाणित करता है. राजस्व विभाग आय प्रमाण पत्र (Income Certificate) को जारी करता है.आय प्रमाण पत्र कई जगह 1 साल के लिए मान्य होता है और कई जगह 6 महीने के लिए 18 महीने या 12 महीने से इससे दोबारा बनाना आवश्यक है.
- छात्रवृत्ति (Scholarship) पाने के लिए.
- सरकारी विद्यालय / कॉलेज में दाखिले हेतु.
- पेंशन योजना के आवेदन हेतु.
- सरकारी नौकरी के आवेदन हेतु.
- अन्य सरकारी योजनाओ का लाभ उठाने हेतु.
Rajasthan Income Certificate documents राजस्थान आय प्रमाण पत्र के लिए जरूरी कागजात
- स्वप्रमाणित घोषणा पत्र
- राशन कार्ड की छाया प्रति
- वेतन भोगी होने की दशा में वेतन पर्ची
- पहचान पत्र(Voter ID)
- बिजली का बिल
- अन्य दस्तावेज
राजस्थान आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए ऑफलाइन आवेदन
यदि आप से ऑनलाइन आय प्रमाण पत्र नहीं सबमिट हो रहा है तो आप अपने नजदीकी तहसील कार्यालय में जाकर आय प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं. वहां पर जाकर आपको राजस्थान आय प्रमाण पत्र फार्म को भरना होगा. वहां पर आपसे कुछ डाक्यूमेंट्स मांगे जाएंगे जो भी जरूरी कागजात हमने आपको अपने आर्टिकल में बताए हैं. उन सभी को अपने साथ ले जाए और अपना राजस्थान आय प्रमाण पत्र एप्लीकेशन फॉर्म भर के उसके साथ सारे कागजात को अटैच कर दें. अब आप राजस्थान आय प्रमाण पत्र फार्म को भरकर तहसील कार्यालय में जमा करवा दें
Rajasthan Income Certificate offline form : Download HereRajasthan Income Certificate Online Application form ऑनलाइन आवेदन
- आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए आपको नजदीकी E-Mitra या तहसील कार्यालय में जाकर पहले महत्वपूर्ण दस्तावेज जमा करवाए .
- वहाँ जाकर आप राजस्थान आय प्रमाण पत्र को भरे.
- इस फॉर्म के साथ आपसे कुछ Documents मांगे जायेंगे तो आप ऊपर हमने बता दिए हैं दस्तावेज अपने साथ ले जाये.
- Form Filling के बाद “राजस्थान आय प्रमाण पत्र” पर नोटेरी के सिग्नेचर जो नोटरी पब्लिक द्वारा लगाई जाएगी तथा तहसील की सील लगेगी.
- उसके बाद आपको आय प्रमाण पत्र मिल जायेगा.
क्या दूसरी किसी तहसील से आय प्रमाण पत्र (Income Certificate) बना सकता है ?
आय प्रमाण पत्र आप राजस्थान में किसी भी जगह से बना सकते हैं.
आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता क्यों होती है?
अपनी आय का ब्योरा देने पर सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए आवश्यकता होती है.
आय प्रमाण पत्र (Income Certificate) की validity कितने दिनों तक होती है?
आय प्रमाण पत्र (Income Certificate) की validity 6 महीने या 12 महीने तक होता है उसके बाद नया बनाना पड़ता है.
No comments:
Post a Comment