Rajasthan Mool Niwas Praman Patra 2020 राजस्थान मूल निवास प्रमाण-पत्र आवेदन कैसे करे
Rajasthan Mool Niwas Praman Patra 2020
पहले Rajasthan Mool Niwas Praman Patra 2020 सिर्फ ऑफलाइन माध्यम से ही बनता था लेकिन राजस्थान सरकार ने आम व्यक्ति की सहूलियत के लिए hisab ऑनलाइन शुरू कर दिया है ऑनलाइन शुरू करने के बाद में आप बिना किसी परेशानी के अपने नजदीकी ईमित्र से राजस्थान मूल निवास प्रमाण पत्र बहुत कम समय में बनवा सकते हैं राजस्थान मूल निवास प्रमाण पत्र बहुत उपयोगी है यह सभी सरकारी कार्यों के लिए उपयोग किया जाता है इसके साथ ही निवास प्रमाण पत्र से यह प्रमाणित किया जा सकता है कि आप किस राज्य के निवासी हैं और कितने सालों से यहां रह रहे हैं स्कूल कॉलेज एडमिशन छात्रवृत्ति हो या फिर अन्य कोई काम सब जगह मूल निवास प्रमाण पत्र होना आवश्यक हैRajasthan Mool Niwas Praman Patra 2020 (Rajasthan Domicile Certificate) Benifit
स्कूल एवं कॉलेजों में एडमिशन लेने के लिए मूल निवास प्रमाण पत्र की जरुरत होती हैं।मूल निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता छात्रवृति के लिए आवेदन फॉर्म भरते समय भी पड़ती हैं।
अगर कोई व्यक्ति किसी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करता हैं तो आरक्षण का लाभ प्राप्त करने के लिए वहाँ भी इस प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती हैं।
Rajasthan Mool Niwas Praman Patra 2020 Required Documents
- मतदाता पहचान पत्र की फोटो प्रति आवश्यक है (Voter Identity Card)
- आधार कार्ड की फोटो प्रति आवश्यक है(Photo Copy of Aadhaar Card)
- परिवार रजिस्टर की फोटो कॉपी मूल निवास प्रमाण पत्र का आवेदन करते समय आवश्यक है (Copy of Family Register)
- राशन कार्ड की फोटो कॉपी जिसमें मूल निवास का आवेदन करने वाले का नाम हो (Photo Copy of Ration Card)
- जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate) अगर बना हुआ है तो
- बिजली बिल या पानी बिल (Electricity Bill or Water Bill)
- पासपोर्ट साइज की फोटो (Passport Size Photo)
Rajasthan Mool Niwas Praman Patra 2020 online Form
- राजस्थान मूल निवास प्रमाण पत्र आवेदन कैसे करें
- आवेदक का पूरा नाम
- पिता/ पति का पूरा नाम
- आवेदक का वर्तमान स्थाई पता
- पिता/पति का मूल स्थान
- आवेदक की जन्मतिथि/जन्म स्थान
- आवेदक व्यक्ति की शिक्षा संस्थान का नाम
- क्या मतदाता सूची में स्वयं के पिता/ पति का नाम हैं। हाँ / नहीं
- आवेदक का मोबाइल नंबर ताकि मूल निवास बनते ही आपको सूचित किया जा सके
- वर्तमान स्थाई पता
No comments:
Post a Comment