WhatsApp में आया नया फीचर Search the Web, वायरल और फेक मैसेज की सच्चाई जान सकेंगे आप
Search the Web, वायरल और फेक मैसेज की सच्चाई जान सकेंगे आप
Search the Web फीचर के जरिये कई बार फॉरवर्ड किये गए व्हाट्सऐप मैसेज के बगल में दिये मैग्निफाइंग ग्लास आइकन पर टैप कर ब्राउजर पर पहुंच जाएंगे जहां मैसेज अपलोड होगा. इसके बाद आप वेब रिजल्ट के जरिये मैसेज की ऑथेंटिसिटी को चेक कर सकेंगे. जिनमें फॉरवर्ड किये गए मैसेज को फेक बताया गया होगा कई बार हम भी जाने अनजाने में फेक न्यूज़ को आगे फॉरवर्ड कर देते हैं जिससे अब हमें यह फायदा होगी कि हम फेक न्यूज़ आगे फॉरवर्ड नहीं करेंगे.फेक न्यूज से लड़ने में व्हाट्सऐप का यह फीचर एक नया हथियार है. इससे पहले कंपनी फॉर्व्ड किये गए मैसेज पर forwarded का लेबल लगा दिया. इससे यूजर्स को पता चल सके, यह मैसेज किसी द्वाया फॉर्वर्व्ड किया गया है. इसके अतिरिक्त व्हाट्सऐप ने मैसेज फॉर्व्डिंग को भी 5 लोगों तक ही सीमित कर दिया है.
कैसे इस्तेमाल करें Search the Web फीचर
कंपनी भारतीय यूजर्स के लिए भी इस फीचर को जल्द रिलीज करेगी सरकार ने इसके लिए पूरा मन बना लिया है. इस फीचर यूज करने के लिए यूजर्स को वॉट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल करना होगा.इस फीचर के जरिए कई बार फॉरवर्ड किए गए वॉट्सऐप मेसेज के बगल में दिए मैग्निफाइंग ग्लास आइकन पर टैप कर ब्राउजर पर पहुंच जाएंगे जहां मेसेज अपलोड होगा. इसके बाद आप वेब रिजल्ट के जरिए मेसेज की ऑथेंटिसिटी को चेक कर सकेंगे. इसमें आपको कुछ ऐसे आर्टिकल्स भी मिल सकते हैं, जिनमें फॉरवर्ड किए गए मेसेज को फेक बताया गया होगा.
अगर आपको लगता है कि वह मैसेज फर्जी है तो आप उसे आगे फॉरवर्ड नहीं करें इसमें यह आपको मदद मिलेगी
No comments:
Post a Comment