Rajasthan Police Gram Rakshak Bharti 2020 Application form राजस्थान ग्राम रक्षक भर्ती Rajasthan Police Gram Rakshak Bharti 2020 Application form राजस्थान ग्राम रक्षक भर्ती - Study Govt Exam

Govt. Jobs की अपडेट सबसे पहले.

Wednesday, September 30, 2020

Rajasthan Police Gram Rakshak Bharti 2020 Application form राजस्थान ग्राम रक्षक भर्ती

 

Rajasthan Police Gram Rakshak Bharti 2020 Application form राजस्थान ग्राम रक्षक भर्ती

Rajasthan Police Gram Rakshak Bharti 2020 Application form: राजस्थान पुलिस ग्राम रक्षक भर्ती 2020 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है राजस्थान पुलिस ग्राम रक्षक गांव में कानून व्यवस्था को सुधारने व पुलिस के सहयोग के लिए बनाए जा रहे हैं राजस्थान ग्राम रक्षक भर्ती 2020 के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2020 है इसके लिए उम्र सीमा 40 से 55 वर्ष तक होनी चाहिए इसके अलावा स्थानीय निवासी अपने स्थानीय थाने में आवेदन पत्र 10 अक्टूबर 2020 तक जमा करा सकता है ग्राम रक्षक अवैतनिक स्वयंसेवक के रूप में 2 वर्ष के लिए सूचीबद्ध किए जाएंगे अधिक जानकारी के लिए राजस्थान पुलिस ग्राम रक्षक भर्ती 2020 से राजस्थान पुलिस की वेबसाइट स्थानीय जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय प्राप्त किया जा सकता है


Rajasthan Police Gram Rakshak Bharti 2020 identify

  • ग्राम रक्षक के लिए पहचान बेज एक फोटो पहचान पत्र के रूप में दिया जाएगा.
  • इस अधिनियम के अधीन प्रत्येक ग्राम रक्षक अपने कर्तव्य और उत्तर दायित्व के निर्वहन में लगे रहने के दौरान पहचान भेज बनेगा और अपने साथ एक फोटो पहचान पत्र भी रखेगा.
  • अगर कोई व्यक्ति ग्राम रक्षक नहीं रहता है तो वह व्यक्ति अपना पहचान बेज जिला पुलिस अधीक्षक किया उसके द्वारा प्राधिकृत किसी अधिकारी को तुरंत जमा कर देगा.

Rajasthan Police Gram Rakshak Bharti 2020 Age Limit

ग्राम रक्षक अवैतनिक स्वयंसेवक के रूप में 2 साल के लिए जाएंगे राजस्थान ग्राम निरीक्षक भर्ती 2020 के लिए आयु सीमा 40 से 55 वर्ष के बीच में होनी चाहिए इसके अलावा स्थानीय निवासी होना चाहिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2020 है पहले यह तिथि 10 अगस्त थी लेकिन राजस्थान पुलिस ने अब तिथि बढ़ाकर 10 अक्टूबर 2020 कर दी है।

Rajasthan Police Gram Rakshak Bharti 2020 Education Qualifications

राजस्थान पुलिस ग्राम रक्षक भर्ती 2020 के लिए शैक्षणिक वित्त आठवीं पास होनी चाहिए.राजस्थान पुलिस ग्राम रक्षक एक अवैतनिक कार्यकर्ता होगा जो भारतीय दंड संहिता थारो 60 की धारा 21 के अंतर्गत लोक सेवक समझा जाएगा जिला पुलिस अधीक्षक अपने बार साधक के अधीन किसी पुलिस जिले में किसी गांव या गांव के समूह के लिए ग्राम रक्षक के रूप में कार्य करने हेतु किसी व्यक्ति को भी तृतीय सूचीबद्ध कर सकेगा. स्वस्थ शरीर वाले ऐसे व्यक्तियों को जो ऐसे सूचीबद्ध के 40 वर्ष को अधिकतम 55 वर्ष की आयु में है वह ग्राम रक्षक के लिए सूचीबद्ध है
जिला पुलिस अधीक्षक सूचीबद्धता की प्रक्रिया में निम्नलिखित अधिमानता क्रम को ध्यान में रखेगा, 
अर्थात्
(क) केन्द्रीय या राज्य अर्धसैनिक बल का भूतपूर्वक सैनिक/ सेवानिवृत अर्धसैनिक कार्मिक.
(ख) गृह रक्षा स्वयंसेवक.
(ग) कक्षा आठ उत्तीर्ण करने की न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता रखने वाला गांव का कोई अन्य स्थानीय निवासी.
किसी भी व्यक्ति को ग्राम रक्षक के रूप में सूचीबद्ध नहीं किया जायेगा, यदि-
(क) उसे किसी ऐसे अपराध के लिए दोषसिद्ध किया गया हो जिसमें नैतिक अधमता अन्तर्वलित हो.
(ख) उसके विरुद्ध कोई दाण्डिक अपराध का मामला दर्ज है और जो उसके विरूद्ध लम्बित है.
(ग) वह किसी राजनीतिक दल या उसके सहबद्ध दल का सदस्य है; या
(घ) वह ऐसी शैक्षिक अर्हता नहीं रखता हो जो विहित की जाये

Rajasthan Police Gram Rakshak Bharti 2020 important links

राजस्थान पुलिस ग्राम रक्षक भर्ती 2020 के अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन अवश्य देखें इसके अलावा आप ऑफिशल वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं अभ्यर्थी को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले सभी दिशा निर्देश पर शर्त अवश्य पढ़ें।

Rajasthan Police Gram Rakshak Bharti 2020 Last Date
10 Octomber 2020
Application Form
Rajasthan BSTC Result
Official Website
www.police.rajasthan.gov.in




No comments:

Post a Comment

Latest Notifications