सभी विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं में वंचित रहने वाले विद्यार्थी को दोबारा मौका मिलेगा


सभी विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं में वंचित रहने वाले विद्यार्थी को दोबारा मौका मिलेगा


विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों की अंतिम वर्ष की परीक्षा
कोविडजनित परिस्थतियों के कारण वंचित रहने पर
विद्यार्थियों को मिलेगा परीक्षा का एक और अवसर,राजस्थान के सभी विश्वविद्यालयों ने नया टाइम टेबल जारी कर दिया है नए टाइम टेबल के मुताबिक अब परीक्षाओं का समय भी घटाया गया है लगभग विश्वविद्यालयों ने 3 घंटे के बजाय 2 घंटे का पेपर किया है वहीं शेखावाटी विश्वविद्यालय ने तो सिर्फ 1:30 घंटे का पेपर ही कर दिया है, कोना वायरस के कारण छात्रों ने विश्वविद्यालय की परीक्षाओं को लेकर विरोध भी किया जिसको लेकर आज मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मीटिंग हुई मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि परीक्षाएं होगी लेकिन अगर कोई विद्यार्थी परीक्षा में शामिल नहीं होता है तो उसे दोबारा मौका दिया जाएगा राजस्थान में सिर्फ फाइनल ईयर की परीक्षा ही होगी अन्य कक्षाओं को प्रमोट किया जाएगा

राजस्थान के विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों की अंतिम वर्ष एवं अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं का आयोजन सुप्रीम कोर्ट एवं यूजीसी की गाइडलाइंस के अनुसरण में पूर्व की भांति ऑफलाइन करवाया जाएगा, ताकि इन परीक्षाओं की विश्वसनीयता बनी रहे तथा जारी की जाने वाली डिग्रियों की वैधानिकता पर प्रश्न चिन्ह नहीं लगे।



मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में परीक्षाओं को लेकर बैठक

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर हुई उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय किया गया। बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि उच्च शिक्षा विभाग इस संबंध में विस्तृत गाइडलाइन जारी करे।

 
बैठक में निर्णय किया गया कि कोविड-19 की विशिष्ट परिस्थितियों के अंतर्गत अगर कोई विद्यार्थी किसी भी कारण में सम्मिलित नहीं हो पाता है तो विश्वविद्यालय द्वारा उनके लिए विशेष परीक्षा आयोजित की जाएगी, ताकि कोई भी विद्यार्थी परीक्षाओं से वंचित नहीं रह पाए।
 
बैठक में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री श्री भंवरसिंह भाटी, तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सचिव श्रीमती शुचि शर्मा, सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त श्री महेन्द्र सोनी, कॉलेज शिक्षा निदेशक श्री संदेश नायक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे




Post a Comment

Previous Post Next Post
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now