Rajasthan Agriculture Scholarship 2020 Qualifications online form

Rajasthan Agriculture Scholarship 2020 Qualifications online form

Rajasthan Agriculture Scholarship 2020 Qualifications online form: राजस्थान एग्रीकल्चर छात्रवृत्ति योजना 2020 के ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं राजस्थान में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए वह एग्रीकल्चर शिक्षा को सुलभ बनाने के लिए सरकार ने इस छात्रवृत्ति की शुरुआत की है ताकि कोई भी विद्यार्थी एग्रीकल्चर की पढ़ाई आराम से कर सकेएग्रीकल्चर संकाय विषय को लेकर पढ़ाई करने वाली छात्राओं को ऑनलाइन छात्रवृत्ति मिलेगी छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन राजकिशोर पोर्टल पर किए जाएंगे जिसके अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2020 है पहले यह फॉर्म ऑफलाइन माध्यम से भरे जाते थे लेकिन सरकार ने इस बार इसको ऑनलाइन कर दिया है.

Rajasthan Agriculture Scholarship 2020 Benifit

  • देय लाभ :-कृषि विषय लेकर सीनियर सैकेण्डरी (10+2)में अध्ययनरत छात्राओं को राशि रूपये 5000प्रतिवर्ष की दर से 11 वीं एवं 12 वीं कक्षा हेतु।
  • कृषि स्नातक शिक्षा जैसे उद्यानिकी,डेयरी,कृषि अभियांत्रिकी,खाद्य प्रसंस्करण आदि में अध्ययनरत छात्राओं को 12000 रूपये प्रतिवर्ष की दर से 4
  • वर्षीय पाठ्यक्रम हेतु। तथा श्री कर्ण नरेन्द्र व्यवसाय प्रबन्धन महाविद्यालयजेाबनेर में बी. एस. सी (कृषि) व एमबीए एग्री
  • बिजनेस में अध्ययनरत छात्राओं को भी रू. 12000प्रतिवर्ष पंचवर्षीय पाठ्यक्रम हेतु।
  • कृषि स्नात्कोत्तर षिक्षा (एम.एस.सी.कृषि) में अध्ययनरत छात्राओं को 12000रूपये राशि प्रतिवर्ष की दर से 2 वर्षीय पाठ्यक्रम हेतु।
  • कृषि विषय में पी.एच.डी. में अध्ययनरत छात्राओं को 15000रूपये प्रतिवर्ष अधिकतम 3 वर्ष हेतु।

Rajasthan Agriculture Scholarship 2020 Eligibility

पात्रता :-केवल राजस्थान की मूल निवासी ऐसी छात्राएं जो राजकीय एवं राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालयों,महाविद्यालयों,विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत है।

प्रोत्साहन राशि इनको देय नही होगी :-
गत वर्ष में अनुत्तीर्ण छात्राओं को पुनः उसी कक्षा में प्रवेश लेने पर 
जिन छात्राओं ने श्रेणी सुधार हेतु उसी कक्षा में पुनः प्रवेश लिया हो
सत्र के मध्य विद्यालय/महाविद्यालय/विष्वविद्यालय छोड़कर जाने वाली छात्राएं

Rajasthan Agriculture Scholarship 2020 Required Documents

आवश्यक दस्तावेज :-
  • जन आधार कार्ड
  • गत वर्ष की अंकतालिका
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • नियमित विद्यार्थी होने का संस्था प्रधान का प्रमाण पत्र
  • श्रेणी सुधार हेतु प्रवेश नहीं लेने का प्रमाण पत्र

Rajasthan Agriculture Scholarship 2020 important Dates

आवेदन करने की अंतिम तिथि - 31जनवरी तक

How to Apply Rajasthan Agriculture Scholarship 2020

आवेदन प्रक्रिया :
प्रोत्साहन राशि हेतु कृषि में अध्ययनरत छात्राओं का आवेदन राज किसान पोर्टल (http://rajkisan.rajasthan.gov.in) पर आन लाइन जिले के उप निदेशक कृषि विस्तार जिला परिषद् को करना होगा।
कहां सम्पर्क करें :-
ग्राम पंचायत स्तर पर :- कृषि पर्यवेक्षक
पंचायत समिति स्तर पर :- सहायक कृषि अधिकारी
उप जिला स्तर पर :- सहायक निदेशक कृषि (विस्तार)
जिला स्तर पर :- उप निदेशक कृषि (विस्तार)

ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

ऑनलाइन Website पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
Official Website- Click


Post a Comment

Previous Post Next Post
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now