LIC Golden Jubilee Scholarship 2021 online form Eligibility Criteria
LIC Golden Jubilee Scholarship 2021 online form Eligibility Criteria:देश में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए एलआईसी गोल्डन जुबली छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत की है एलआईसी गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप 2021 के ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं जिसके अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2020 है इस योजना का मुख्य उद्देश्य समाज के आर्थिक रूप से कमजोर तबके में विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्रदान करने में सहायता प्रदान करना है ताकि उन्हें उच्च शिक्षा के बेहतर अवसर उपलब्ध कराए जा सकें जिससे रोजगार उड़ता का विकास कर सकें यह छात्रवृत्ति भारत के सभी राज्यों के लिए दी जाती है इसमें औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र तकनीकी एवं पाठ्यक्रम सभी प्रकार के सम्मिलित किए गए हैं जो स्नातक स्तर की कक्षाओं के लिए अधिकृत है।
LIC Golden Jubilee Scholarship 2021 Eligibility
LIC golden jubilee scholarship 2021 के लिए कक्षा 12 के समतुल्य परीक्षा सत्र 2019 20 में उत्तीर्ण की हो और निम्न क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहता है
- जिन विद्यार्थियों ने कक्षा XII की या उसके तुल्य परीक्षा शैक्षणिक वर्ष 2019-20 में उत्तीर्ण की हो और जो निम्न क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक हों –
- i) चिकित्सा, इंजीनियरिंग, किसी भी क्षेत्र में स्नातक, या डिप्लोमा पाठ्यक्रम
- ii) सरकार मान्यता प्राप्त कालेजों / संस्थानों औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में या पाठ्यक्रम के माध्यम से व्यावसायिक पाठ्यक्रम.
- i) के लिए -छात्रवृत्ति उन विद्यार्थियों को प्रदान की जायेगी, जिन्होंने कक्षा XII की या उसके तुल्य अंतिम परीक्षा शैक्षणिक वर्ष 2019-20 में 60% से कम अंक या इसके समान श्रेणी अर्जित ना की हो और जिनके अभिभावकों/ पालक की कुल स्रोतों से वार्षिक आय ऱु.2,00,000/ प्रति वर्ष से अधिक ना हो.
- ii) के लिए -छात्रवृत्ति उन विद्यार्थियों को प्रदान की जायेगी, जिन्होंने कक्षा X की या उसके तुल्य अंतिम परीक्षा शैक्षणिक वर्ष 2019-20 में 60% से कम अंक या इसके समान श्रेणी अर्जित ना की हो और माता - पिता / अभिभावकों की आय सीमा के अधीन है.
For Special Girl Child Scholar
•To encourage education to girl child, Special scholarship for Girl Child after class 10 for pursuing higher studies in 10 + 2 pattern for two years. The candidate who have passed Class X exam (or its equivalent) with at least 60% marks (or equivalent grade) in the Academic Year 2019-20 and whose parents/guardian have an annual income (from all sources) not exceeding Rs.2,00,000 per annum. The grant is provided to girl students who are interested (and willing) to pursue higher education in 10 + 2 pattern.
Note: The Regular scholarship should strictly be provided only to students who are going for under-graduation (or its equivalent). This scholarship is not meant for post-graduation studies
LIC Golden Jubilee Scholarship 2021 Scholarship Duration
एलआईसी गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप 2021 के लिए उम्मीदवार को अपेक्षित पात्रता शर्तों को पूरा करने के लिए पाठ्यक्रम विषय की पूरी अवधि के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी यह छात्रवृत्ति 2 वर्ष के लिए मान्य होगी कि
LIC Golden Jubilee Scholarship 2021 Rate of Scholarship
10,000/- प्रति वर्ष, 1000/- दस माह के लिये मासिक रुप से लाभार्थी को चैक द्वारा भुगतान योग्य होंगे. छात्रवृत्ति राशि एनईएफटी के माध्यम से चयनित अध्येता बैंक खाते में स्थानांतरित कर दिया जाएगा. इसलिए जो उम्मीदवार छात्रवृत्ति के लिए चुना जाता है, बैंक खाते का विवरण और IFSC कोड अनिवार्य कर रहे हैं
LIC Golden Jubilee Scholarship 2021 Condition
(i) छात्रवृत्ति उन विद्यार्थियों को प्रदान की जायेगी, जिन्होंने पूर्व की अंतिम परीक्षा में 60% से कम अंक या इसके तुल्य श्रेणी अर्जित ना की हो और जिनके अभिभावकों/ पालक की कुल स्रोतों से वार्षिक आय रु. 2,00,000/ प्रति वर्ष से अधिक ना हो. जिन विद्यार्थियों के परिवार की आय निम्नतम है, उन्हें आरोही क्रम में प्राथमिकता दी जायेगी.
(ii) एलआईसी विद्वान का चयन योग्यता और पारिवारिक पृष्ठभूमि के आधार पर होगा जैसे परिवार की कक्षा 12 वीं / 10 वीं और वार्षिक आय में अंक का प्रतिशत.पात्र सबसे कम आय वाले छात्रों को आरोही क्रम में वरीयता दी जाएगी.
(iii) छात्रवृत्ति बंद कर दी जायेगी, यदि विद्यार्थी बी.ए./ बी.कॉम में 50% और अन्य विधाओं में या तुल्य श्रेणी के पाठ्यक्रम की पूर्व की अंतिम परीक्षा में 55% अंक अर्जित करने में असफल हो जाता है, जिसके लिये छात्रवृत्ति प्रदान की गयी है. प्रमाणपत्र/ उपाधि प्राप्त करने में सामान्य से अधिक समय लगने पर छात्रवृत्ति प्रदान नहीं की जायेगी.
(iv) छात्रवृत्ति परिवार के एक से अधिक विद्यार्थी को नहीं दी जायेगी.
(v) विद्यार्थियों की उपस्थिति नियमित होनी चाहिये, जिसके लिये विद्यालय/ महाविद्यालय/ विश्वविद्यालय के सक्षम अधिकारी द्वारा मापदंड का निर्णय लिया जायेगा.
(vi) स्व-व्यावसायी अभिभावकों के लिये आय प्रमाणपत्र गैर-न्यायिक स्टॉम्प पेपर पर शपथ-पत्र के आधार पर स्व-प्रमाणीकृत होना चाहिये और सेवा-नियोजित अभिभावकों के लिये नियोक्ता द्वारा प्रमाणित होना चाहिये ,साथ ही इन्हें राजस्व विभाग द्वारा अभिभावकों के नाम मान्य जमीन जैसे दस्तावेजों से समर्थित होना चाहिए.
(vii) यदि कोई विद्यार्थी छात्रवृत्ति की किसी भी शर्त और नियम का उल्लंघन करता है, तो छात्रवृत्ति निलंबित या निरस्त की जा सकती है.
(viii) यदि कोई विद्यार्थी झूठे तथ्य/ प्रमाणपत्रों के आधार पर छात्रवृत्ति प्राप्त करते हुये पाया गया, तो उसकी छात्रवृत्ति तत्काल निरस्त कर दी जायेगी और छात्रवृत्ति हेतु प्रदत्त राशि एलआईसी के संबंधित प्रभागीय प्रशासन के स्वविवेक से वसूल कर ली जायेगी.
(ix) एलआईसी गोल्डन जुबली फाउंडेशन योग्य विद्यार्थियों के लिये छात्रवृत्ति संसाधित और स्वीकृत करने के लिये विस्तृत प्रक्रिया अपनायेगा.
(x) नियमों LICGJF के न्यासी बोर्ड के निर्णय पर किसी भी समय परिवर्तित किया जा सकता है.
(xi) योजना एलआईसीजीएफजी द्वारा नियमित समय अंतरालों पर मूल्यांकित की जायेगी.
How to Apply LIC Golden Jubilee Scholarship 2021
ONLY ONLINE APPLICATIONS ARE TO BE SUBMITTED THROUGH THE LINK ON THE HOME PAGE. Once online application is submitted, the candidate will get acknowledgement at the email ID provided by him in his online application. Further correspondence will be made by the Divisional Office which is mentioned in the acknowledgement mail. The candidate should ensure to submit his correct email id and contact number for communication at a later date, if required. Bank Account details and IFSC code are not compulsory at this stage.
LIC Golden Jubilee Scholarship 2021 Importent Links
Last date for online application is 31.12.2020
छात्रवृत्ति का नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
INSTRUCTIONS TO CANDIDATES
Apply Online Click
No comments:
Post a Comment