RPVT 2021 Rajasthan Pre Veterinary Test Notification Online Application Form, Syllabus, Exam Pattern Result RPVT 2021 Rajasthan Pre Veterinary Test Notification Online Application Form, Syllabus, Exam Pattern Result - Study Govt Exam

Govt. Jobs की अपडेट सबसे पहले.

Sunday, June 27, 2021

RPVT 2021 Rajasthan Pre Veterinary Test Notification Online Application Form, Syllabus, Exam Pattern Result


RPVT 2021 Rajasthan Pre Veterinary Test Notification Online Application Form, Syllabus, Exam Pattern Result


RPVT 2020 Rajasthan Pre Veterinary Test Online Application Form 2021: BVSC And AH स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए Rajasthan Pre Veterinary Exam Pass करना जरूरी होता है RPVT 2021 Rajasthan Pre Veterinary Test Online Application Form 2021, 16 अप्रैल से शुरू हो चुके हैं और Rajasthan Pre Veterinary Test Online Application Form Last Date 230 जून 2021 है अभ्यर्थी 31 जुलाई रात्रि 12:00 बजे तक सामान्य पीस द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं RPVT 2021 Rajasthan Pre Veterinary Test Online Application Form official Notification प्रवेश परीक्षा की जानकारी नीचे बताई गई है Rajasthan Pre Veterinary Exam Date 2021 8 अगस्त 2021 को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक आयोजित की जाएगी परीक्षा में शामिल होने के लिए राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है जिसकी आयु 31 दिसंबर 2021 तक कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए आवेदक को सीनियर हायर सेकेंडरी उत्तीर्ण होना आवश्यक है सीनियर हायर सेकेंडरी जीव विज्ञान बायो टेक्नोलॉजी में उत्तीर्ण होना आवश्यक है जो अभ्यर्थी इस वर्ष सीनियर सेकेंडरी परीक्षा में शामिल हुए हैं और जिनका अभी तक परिणाम नहीं आया है वह भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं क्योंकि जब तक 8 अगस्त 2021 को परीक्षा होगी तब तक सभी 12वीं की परीक्षाओं का परिणाम आ जाएगा


Rajasthan Pre Veterinary Test Online Application Form Procedure

आयोजनतारीखें 
आवेदन शुरू होने की तारीख16- अप्रैल 2020
आवेदन करने की आखिरी तारीख31 जुलाई
लेट फाइन के साथ आवेदन शुरू होने की तारीख
लेट फाइन के साथ आवेदन करने की आखिरी तारीख
प्रवेश पत्र जारी होने की तारीख1/08/2021
परीक्षा की तारीख8 अगस्त
आंसर की जारी होने की तारीखघोषित की जाएगी
आंसर की पर ऑब्जेक्शन करने की तारीख (ई – मेल के माध्यम से)घोषित की जाएगी
वेबसाइट पर ओएमआर शीट जारी होने की तारीखघोषित की जाएगी
परिणाम जारी होने की तारीखघोषित की जाएगी


Rajasthan Pre Veterinary Test Education Qualification 2021


  • उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, केमिस्ट्री और बेयोलॉजी विषयों से 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक हैं।
  • सामान्य वर्ग के अभ्यार्थियों को बारहवीं में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त होना आवशयक है।
  • अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 12वीं में न्यूनतम 47.5 प्रतिशत अंक प्राप्त होना चाहिए।
  • बताए गए हमको से कम नंबर होने पर आप राजस्थान प्री वेटरनरी टेस्ट 2020 में आवेदन नहीं कर सकते

RPVT 2020 Rajasthan Pre Veterinary 2021 Test Age Limit

Rajasthan Pre Veterinary Test 2021 के उम्मीदवारों के लिए कम से कम आयु सीमा 17 वर्ष तय की गई है।
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए
अन्य पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को आयु सीमा में 3 से 5 वर्ष तक की छूट दी जाएगी


Rajasthan Pre Veterinary Test Exam Date Admit Card 2021

Rajasthan Pre Veterinary Test 2021 के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से 7 दिन पहले जारी किये जायेंगे। उम्मीदवार एडमिट कार्ड Studygovtexam.com वेबसाइट पर जा कर डाउनलोड कर सकते हैं। लिखित परीक्षा का आयोजन 8 August 2021 को किया जायेगा। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालना आवश्यक है।

Rajasthan Pre Veterinary Exam Pattern 2021

  • Rajasthan Pre Veterinary प्रवेश परीक्षा में कुल 180 प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • फिजिक्स से 45 प्रश्न होने हैं।
  • केमिस्ट्री से 45 प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • बायोलॉजी (बॉटनी और जूलॉजी) से 90 प्रश्न आते हैं।
  • इस प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को 3 घंटा समय दिया जाता है।
  • प्रवेश परीक्षा के प्रश्न पत्र अंग्रेजी और हिंदी दोनों माध्यम में होते हैं।

RPVT 2021 Rajasthan Pre Veterinary Test Importent Links

Date Extended- Click
ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
Official Website-  Click      



No comments:

Post a Comment

Latest Notifications