ATM Card Bina Paise Kaise Nikale बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे कैसे निकाले
ATM Card Bina Paise Kaise Nikale बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे कैसे निकाले: अब आप बिना एटीएम कार्ड के भी एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं कई बार हमें अचानक पैसे की जरूरत पड़ जाती है लेकिन उस वक्त हमारे पास में एटीएम कार्ड नहीं होता है या फिर हम एटीएम कार्ड घर पर भूल जाते हैं लेकिन अब आपको इसके लिए परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी अब आप बिना एटीएम कार्ड के भी एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते हैं आज टेक्नोलॉजी ने हर काम बिल्कुल आसान कर दिया है बैंक से बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकालने की पूरी प्रोसेस हमने नीचे बता रखी है इसके अलावा app का डायरेक्ट लिंक भी नीचे दिया गया है।
ATM Card Bina Paise Kaise Nikale
शायद आपने कभी सोचा भी नहीं होगा कि बिना एटीएम कार्ड के भी पैसे निकाले जा सकते हैं लेकिन आज हमें आपको बहुत ही आसान तरीका बताएंगे जिसे आप बिना एटीएम कार्ड पैसे निकाल सकते हैं इसके अलावा कई बार एटीएम कार्ड खो भी जाता है उसके बाद में पैसे निकालने में दिक्कत आती है पहले एटीएम कार्ड को ब्लॉक कर आना पड़ता है वह जब नया एटीएम कार्ड बनवाते हैं तो महीने लग जाते हैं लेकिन अब व्यक्ति स्मार्टफोन को अपने पास रख कर इस काम को आसान कर सकता है वह बिना एटीएम कार्ड भी पैसे निकाल सकता है
Bina ATM card ke ATM machine se kitne paise nikal sakte hain
- Atm Machine : बना डेबिट कार्ड से 20,000 रुपये तक Withdraw होगा |
- Merchant Pos : मर्चेंट पीओएस से एक दिन में 2000 रुपये प्राप्त होगा |
- Customer Service Points (Csp) : कस्टमर सर्विस पॉइंट (एससीपी) से Transaction Limit 10,000 रुपये है |
- Cardless Shopping : कार्डलेस शौपिंग से बिना Debit Card के 10,000 रुपये का Shopping कर सकते है |
SBI एटीएम मशीन से बिना डेबिट कार्ड के पैसे निकालने का तरीका
भारतीय स्टेट बैंक एसबीआई के कस्टमर बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकाल सकते हैं पैसे निकालने की पूरी प्रोसेस हमने नीचे बता रखी है यह सुविधा सिर्फ एसबीआई के बैंक खाता धारक को ही है
- सबसे पहले प्ले स्टोर से YONO SBI App डाउनलोड करना है
- अब इस ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल करना है
- अब आपको अपने नेट बैंकिंग की यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करना है
- आप योनो एसबीआई एप में लॉगिन होने के बाद में YONO Cash के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- एटीएम से पैसे निकालने के लिए एटीएम के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- अब आप जितने पैसे निकल आना चाहते हैं वह अमाउंट दर्ज करके नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें
- अब आपको अपनी इच्छा अनुसार PIN नंबर क्रिएट करना है पिन नंबर 6 डिजिट का होना चाहिए जो एटीएम से पैसे निकालते समय काम में लेना है
- पिन नंबर क्रिएट करके नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें
- अब आपको आई एग्री पर क्लिक करके कंफर्म कर देना है
- बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर yono case transaction pin स्पिन की वैलिडिटी 4 घंटे की होगी
- अब आप बिना डेबिट कार्ड के एटीएम मशीन पर जाएं और एटीएम मशीन पर योनो कैश पर क्लिक करके अपने पैसे निकाल सकते हैं
- योनो कैश पर क्लिक करने के बाद में आपको मोबाइल पर आया मैसेज के अंक दर्ज करने हैं और उसके बाद में आप के 6 डिजिट के पिन नंबर दर्ज करने हैं
YONO SBI App- Click
इस प्रकार आप बिना एटीएम कार्ड के भी एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते हैं यह सुविधा सिर्फ एसबीआई बैंक खाता धारक को है
No comments:
Post a Comment