SJMS Rajasthan Admission 2021-22 Hostel & Residence School Apply Online Process
SJMS Rajasthan Admission 2021-22 Hostel & Residence School Apply Online Process
विभागीय छात्रावासों में नवीन प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्र sso.rajasthan.gov.in एवं http://SIMS.rajasthan.gov.in पर आमंत्रित किये जायेगें.एक विद्यार्थी अधिकतम तीन छात्रावासों/ आवासीय विद्यालयों के लिये ऑनलाईन आवेदन कर सकेगा.
SJMS Rajasthan Admission 2021-22 Hostel & Residence School Eligibility for admission
- विद्यार्थी का राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है.
- आवासीय विद्यालयों एवं छात्रावासों में प्रवेश के लिये कक्षा 6 से 12 में अध्ययनरत छात्र-छात्रा एवं महाविधालय स्तरीय छात्रावासो में स्नात्तक एवं स्नात्तकोत्तर पाठयक्रमो में अध्ययनरत विधार्थियो को प्रवेश देय होगा.
- छात्र-छात्रा का चरित्र प्रमाण-पत्र विद्यालय के प्रधानाध्यापक/प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाणित होना चाहिए.
- छात्रावास प्रवेश हेतु प्रथम वरियता बी.पी.एल. परिवार के छात्र-छात्रा को दी जायेगी.
- छात्र-छात्रा के परिवार की वार्षिक आय 8.00 लाख रूपये से अधिक नही हो ₹8 लाख से अधिक आय होने पर वह इसके लिए अपात्र होंगे.
Samajik Nyay Adhikarita Vibhag Admission Documents required for admission
- ई.मेल आईडी
- मोबाइल नम्बर,
- आधार नम्बर/यूआई.डी. अथवा आधार ई.आई.डी. रसीद,
- जन आधार नम्बर , मूल निवास प्रमाण-पत्र,
- गत वर्ष की अंक तालिका,
- जाति प्रमाण-पत्र,
- बीपीएल प्रमाण-पत्र (केवल बीपीएल के लिये),
- निःशक्तता प्रमाण-पत्र (केवल विशेष योग्यजन के लिये),
- आय प्रमाण-पत्र (गैर बीपीएल हेतु), माता और पिता का मृत्यु प्रमाण-पत्र (केवल अनाथ बालक/बालिका के लिये),
- पिता का मृत्यु प्रमाण-पत्र (केवल विधवा के बालक/बालिका के लिये), पति का मृत्यु प्रमाण-पत्र (विधवा आवेदकों के लिये),
- राजस्थान के निष्क्रमणीय पशुपालक होने का प्रमाण-पत्र (केवल निष्क्रमणीय पशुपालकों के आवासीय विद्यालय के लिये) एवं राज्य के भिक्षावृति एवं अवांछित वृतियों में लिप्त परिवार होने का प्रमाण-पत्र (केवल भिक्षावृति व अवांछित वृतियों में लिप्त परिवारों के आवासीय विद्यालय के लिये).
SJMS Samajik Nyay Adhikarita Vibhag Rajasthan Admission Online form 2021-22 Important Links
Official नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
No comments:
Post a Comment