राजस्थान पशु परिचर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन लिस्ट जारी किस विद्यार्थी का किस दिन वेरीफिकेशन होगा यह भी जारी है

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर के द्वारा पशुप पालन सीधी भर्ती – 2023 का दिनांक 03.04.2025 को परिणाम जारी कर वरीयता सूची विभाग को प्रेषित की है। उक्त वरीयता सूची में से विभाग द्वारा विज्ञप्ति अनुसार रिक्त पदों के लगभग 1.25 गुणा अभ्यर्थियों को ऑनलाइन-विस्तृत आवेदन सह परिशीलन फॉर्म (Scrutiny Form) भरवाकर पात्रता एवं दस्तावेज सत्यापन के लिए सूचिबद्ध किया गया है। उक्त सूची पूर्णतः अस्थाई अनंतिम (Purely Provisional) है। पात्रता की जांच एवं दस्तावेज सत्यापन के पश्चात पात्र पाये गये अभ्यर्थियों में से रिक्त पदों के अनुसार वरीयता के आधार पर श्रेणीवार अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।

Rajasthan animal attendant document verification list
Rajasthan animal attendant document verification list


सूचिबद्ध अभ्यर्थियों के ऑनलाइन विस्तृत आवेदन सह परिशीलन फॉर्म (Scrutiny Form) भरने हेतु राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा दिनांक 12.04.2025 से दिनांक 18.04.2025 तक लिंक खोला जायेगा।। पशुप पालन सीधी भर्ती – 2023 में सूचिबद्ध अभ्यर्थी http://sso.rajasthan.gov.in/ पर विस्तृत आवेदन सह परिशीलन फॉर्म (Detailed Form Cum Scrutiny) को भर आवश्यक दस्तावेजों भरा जाना सुनिश्चित करें।

सूचिबद्ध अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच एवं दस्तावेजों का सत्यापन दिनांक 21.04.2025 से दिनांक 15.05.2025 तक प्रातः 10:00 बजे से पशुपालन परिसर, गांधी नगर मोड़, टोंक रोड, जयपुर में किया जायेगा। पात्रता की जांच एवं दस्तावेजों का सत्यापन हेतु उनके रोल नम्बर के आगे अंकित तिथि, समय एवं वेरिफिकेशन हेतु आवश्यक कक्ष में उपस्थित होना है। दिनांक 21.04.2025 से दिनांक 15.05.2025 के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर उपस्थित होकर अपने दस्तावेजों का सत्यापन करवाना होगा।

यदि कोई अभ्यर्थी दिनांक 16.05.2025 को आयोजित अनुसूचित अभ्यर्थियों हेतु निर्धारित सत्र में अनुपस्थित रहता है तो इसके पश्चात् पुनः उपस्थिति की अनुमति नहीं दी जावेगी एवं ऐसे अनुपस्थित अभ्यर्थी दस्तावेज सत्यापन हेतु अयोग्य माने जावेंगे। पात्रता की जांच एवं दस्तावेज सत्यापन हेतु आवश्यक समस्त दस्तावेजों की मूल एवं एक सैट स्वप्रमाणित प्रतियों सहित नियत तिथि को रोल नम्बर अनुसार सूची संलग्न है।

पात्रता की जांच हेतु उपस्थित होते समय निम्न बिन्दुओं का विशेष रूप से ध्यान दें:-

  1. समस्त अभ्यर्थी पशुपालन सीधी भर्ती 2023 के लिये राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा दिनांक 06.10.2023 को जारी विज्ञापन संख्या 07/2023 एवं संशोधित विज्ञप्ति दिनांक 12.01.2024_का ध्यान पूर्वक अध्ययन कर लें।

  2. अभ्यर्थी विस्तृत आवेदन सह परिशीलन फॉर्म(Detailed Form Cum Scrutiny ) एवं समस्त दस्तावेजों की स्व-प्रमाणित प्रति एवं उक्त फॉर्म की एक प्रति अपने साथ लावें।

  3. शैक्षणिक योग्यता, आयु, जाति, मूल निवास, चरित्र, विशेष योग्यजन, विवाह, खेल , सेवाभोगी होने पर सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाणित प्रमाण पत्र, समस्त आवश्यक मूल दस्तावेज एवं प्रमाण-पत्र तथा स्वयं का पासपोर्ट साइज फोटो, पासबुक की फोटो कॉपी आदि आवश्यक रूप से साथ लावें।

  4. अभ्यर्थी अपना ई-आधार डाउनलोड कर जिसमें QR-Code अंकित हो की प्रति आवश्यक रूप से साथ लावें।

  5. विस्तृत आवेदन पत्र में दर्ज प्रमाण पत्रों एवं दस्तावेजों की स्व-प्रमाणित प्रति (संलग्न परिशीलन में निरधारित क्रमानुसार)संलग्न करें।

  6. जिन अभ्यर्थियों द्वारा विस्तृत आवेदन सह परिशीलन फॉर्म(Detailed Form Cum Scrutiny ) नहीं भरा गया है, वे अभ्यर्थी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट से उक्त फॉर्म डाउनलोड कर एवं ऑफलाइन रूप से भरकर समस्त स्व-प्रमाणित दस्तावेजों के साथ जांच हेतु निर्धारित तिथि को उपस्थित होवें।

  7. दस्तावेज सत्यापन में प्रस्तुत किये जाने वाले विभिन्न शपथ-पत्र एवं अन्य दस्तावेजों का प्रारूप तथा अभ्यर्थियों हेतु दिशा-निर्देश संलग्न है।

Rajasthan animal attendant document verification list

राजस्थान पशु परिचर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
राजस्थान पशु परिचर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कि विद्यार्थी का किस दिन होगा यह यहां से चेक करें

Post a Comment

Previous Post Next Post
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now